रामा जैन कन्या महाविद्यालय में रासेयो शिविर में महिला सशक्तिकरण और पोस्टर प्रतियोगिता के बारे में बताया


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
रमा जैन कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में महिला सशक्तिकरण और पोस्टर प्रतियोगिता के बारे में बताया गया ।इस आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भावना अरोड़ा ने छात्राओं को बताया कि अगर आप किसी मुसीबत में फंस जाएं तो सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फायदा ले। उन्होंने बताया कि वूमेन पावर लाइन 1090 ,महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 ,आपातकालीन सेवा 112 ,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 ,स्वास्थ सेवा के लिए 102, एंबुलेंस के लिए 108 को तुरंत कॉल करें। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता भी कराई गई ।जिसमें शिखा प्रथम ,अंशिका ने द्वितीय तथा शिरीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर छात्राएं निकिता ,सामिया, मोनिका, आकांक्षा, लवी, खुशी, शिवानी, अंशिका आदि छात्राएं शामिल रही। इस कार्यक्रम में डॉक्टर दीप्ति महेश्वरी, डॉक्टर सविता सक्सेना, डॉक्टर पूनम अग्रवाल, प्राचार्य डॉक्टर मृदुला त्यागी अंकुर अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे। अंत में महाविद्यालय के निदेशक डॉक्टर केसी मठपाल ने सभी छात्राओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें