ट्राफिक पुलिस नदारद, लगता है जाम, लोगो का हाल हुआ बेहाल

(क़ुतुब अंसारी/शकील )

बलहा (बहराइच ) आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा क्षेत्र में सारा दिन जाम की स्थिति बनी रहती है शहर के व्यस्ततम चौराहे  पर ना कोई सिविल पुलिस की व्यवस्था रहती है ना कोई ट्रैफिक पुलिस ऐसे में छोटे बड़े वाहन चालाक अपने वाहनों को जल्द से जल्द निकालने के लिए बेतरतीब वाहन जलाते हैं जिसके कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है नानपारा में जब भी पीस कमेटी की मीटिंग होती है जाम के बारे में मामला जरूर उठता है इसके बावजूद  अधिकारी इस गंभीर मसले पर ध्यान नहीं देते हैं जिसके कारण सारा दिन नगर में जाम की स्थिति रहती है l मालूम हो कि नानपारा तहसील मुख्यालय है
इस पर 10 लाख की आबादी का भार है विभिन्न ग्रामों से छोटे-मोटे बाजारों से प्रतिदिन लोग नानपारा में अपने आवश्यक कार्यों से आवागमन करते हैं और यहां पुलिस की व्यवस्था पर्याप्त ना होने से दिनभर लगता है जाम l जाम में फंसकर लोगों का कीमती समय बर्बाद होता है बीमार लोग जहां समय से चिकित्सालय नहीं पहुंच पाते वहीं आवश्यक कार्यों से निकले लोगों को परेशान होना पड़ता है l क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों ने नानपारा के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था अभिलंब कराने की मांग जिलाधिकारी से की है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें