
वेब सीरीज रक्तांचल के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही सीरीज की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। रक्तांचल 11 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रीलीज होगी। इस सीरीज में निकितन धीर, क्रांति प्रकाश झा, आशीष विद्यार्थी, माही गिल और विक्रम कोचर नजर आएंगे। रक्तांचल को रीतम श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है।

दीपिका पादुकोण स्टारर ‘गहराइयां’ का टाइटल ट्रैक आउट
दीपिका पादुकोण स्टारर ‘गहराइयां’ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर गाना शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘पूरे दिन…हर दिन।’ गहराइयां 11 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म में रिलीज होगी। इसमें दीपिका के अलावा अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवां नजर आएंगे। फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है।

कंगना रनोट रियलिटी शो से करेंगी OTT डेब्यू, अल्ट बालाजी में होगा स्ट्रीम
बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनोट रियलिटी शो से अपना OTT में डेब्यू करने जा रही है। इस शो को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना इसे होस्ट करेंगी। मेकर्स की तरफ से शो की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी। एकता के इस शो को सबसे ज्यादा फियरलेस शो बताया जा रहा है। इस शो का फॉरमेट भी बिग बॉस जैसा ही होगा और इसे OTT प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी और एसएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा।