TV स्क्रीन पर आपने भी देखा होगा ये ‘ख़ास नम्बर’, दंग रह जाएंगे इसका मतलब जानकर

टीवी देखता हर कोई है और जो भी व्यक्ति टीवी देखता है तो उसने टीवी देखते हुए एक छोटी सी दिक्कत तो झेली ही होगी और वो दिक्कत है स्क्रीन पर बार बार आने वाला ये अलग ही तरह का ख़ास नम्बर जो आम तौर पर ब्लू पट्टी का होता है और जब इसे देखते है आपको दिखाई देगा हर बार शो चेंज होने पर या फिर एक मैच या सीरीज खत्म होने के बाद नया नम्बर आएगा यही नहीं अगर आप इसी वक्त किसी और के टीवी पर जाकर के देखेंगे तो भी आपको अलग ही नम्बर दिखेगा।

आपको पता है ये नम्बर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही जनरेट किया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर आप तक पहुंचा जा सके, दरअसल जब भी कोई बड़ा शो प्रसारित होता है तो लोग उसकी मदद से अपनी लोकप्रियता बढाने के लिए या फिर पैसे कमाने के लिए उसका इस्तेमाल करते है।

कुछ लोग उसे डाउनलोड करके उसे अपने नेटवर्क पर अपलोड कर देते है तो वही कुछ इसकी लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर देते है, ऐसे में जो मुख्य प्रसारक होता है उसे तो नुकसान हो जाता है क्योंकि उसके दर्शक टूटने से उसकी टीआरपी गिरने लगती है तो ये नम्बर जनरेट किया जाता है जो ख़ास तौर पर आपके सेट टॉप बॉक्स के लिए होता है जब भी आप इसे कही अपलोड करेंगे तो जाहिर सी बात है कि ये छोटा सा अंक भी उस विडियो में स्क्रीन पर दिख जाएगा।

इससे वो आपके सेट टॉप बॉक्स का पता लगा लेंगे और उसके माध्यम से आप तक पहुँच जायेंगे और फिर कानूनी कार्यवाही तक की जा सकती है लेकिन कई लोग तो उससे भी आगे निकलते है और इस हिस्से को धुंधला कर देते है लेकिन इस तरह के पायरेसी करने वाले लोग ज्यादा देर तक बच नही पाते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें