पांच साल के बाद शुरू होगी जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की जांच

रेडियोलॉजिस्ट की हुई तैनाती, अस्पताल में तैयारियां हुईं तेज

भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी। रुकिये- अगर आपको पेट में दिक्कत है, और अल्ट्रासाउंड कराना है तो कहीं ठगिएगा मत। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी दूर हो गई है।  डाक्टर ने कार्यभार संभाल लिया है अब अल्ट्रासाउंड की जांच समय से की जाएगी। इसी सप्ताह से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की जांच शुरू करा दी जाएगी। जनपद के महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में पिछले 5 वर्ष से अल्ट्रासाउंड की जांच बंद पड़ी थी। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने से कमरे में रखा अल्ट्रासाउंड और कंप्यूटर मशीन धूल फांक रही थी। अब समय आ गया है। अल्ट्रासाउंड के लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा। जिला अस्पताल में पहुंचने वाले पेट दर्द आदि के मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड की जरूरत होती है। अस्पताल आने वाले मरीज बाहर से जांच कराने को मजबूर थे। रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होने के बाद जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच का कार्य शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई ।है जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के रूप में डॉक्टर संजय गुप्ता को तैनाती दी गई है। बे ज्वाइन करने के बाद लंबे अवकाश पर चले गए थे। बीते दिवस डॉक्टर संजय गुप्ता जिला अस्पताल पहुंचे। सीएमएस  डा.मदनलाल ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट ने जिम्मेदारी संभाल ली है।

अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचते हैं 50-60 मरीज

अल्ट्रासाउंड के लिए 50 से 60 मरीज प्रतिदिन पहुंचते हैं। मैनपुरी जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले 50 से 60 मरीज ऐसे होते हैं जिनकी डॉक्टर अल्ट्रासाउंड की जांच कराने के लिए लिखते हैं। अभी तक इन मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही थी। लेकिन अब जब रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हो गई है। तो जिला अस्पताल में ही इन मरीजों की जांच कराई जा सकेगी।

मेडिकोलीगल जांच में भी नहीं आएगी दिक्कत

रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने के कारण जिला अस्पताल में मेडिकोलीगल जांच के लिए पहुंचने वाले लोगों को एक्स-रे रिपोर्ट की जांच के लिए जिला महिला अस्पताल से रेडियोलॉजिस्ट बुलाना पड़ता था। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होने के कारण अब मेडिकोलीगल जांच के लिए भी पीड़ित को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

क्या बोले सीएमएस जिला अस्पताल

रेडियोलॉजिस्ट ने कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मशीन की जांच कराई जा रही है। मशीन सही पाई गई तो इसी सप्ताह से जांच शुरू करा दी जाएगी। अल्ट्रासाउंड मशीन लंबे समय से बंद पड़ी थी।- डॉ. मदनलाल, सीएमएस जिला अस्पताल।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें