अभियान के तहत जनपद में एक दर्जन से अधिक अभियुक्त गिरफ्तार

फाइल फोटो

भास्कर ब्यूरो

अम्बेदकरनगर। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम/अपराधियों की धरपकड़/गिरफ्तारी वांछित/वारण्टी हेतु चलाये जा रहे अभियान में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत एक दर्जन से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमे थाना कोतवाली अकबरपुर उप निरिक्षक सुनील कुमार द्वारा धारा 363, 366, 504, 506, 376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट में अभियुक्त सत्यम उर्फ दीपान्शु तिवारी पुत्र जमुनाप्रसाद तिवारी निवासी कोटवामहमदपुर थानाअकबरपुर को गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली टाण्डा उप निरीक्षक रामनरेश वर्मा द्वारा धारा 363, 366 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट में अभियुक्त राजू सोनकर पुत्र रजई सोनकर निवासी गैरहवा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया,

कॉन्स्टेबल पवन कुमार यादव द्वारा अभियुक्त दीपचन्द्र पुत्र स्व. श्रीराम निवासी नेहरूनगर थाना टाण्डा के कब्जे से 1 अदद नाजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया और कॉन्स्टेबल धनन्जय पटेल द्वारा अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद निवासी नेहरूनगर थाना टाण्डा के कब्जे से 1 नाजायज चाकू बरामद कर धारा 4/25 आर्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। थाना अलीगंज के कॉन्स्टेबल मनोज कुमार शर्मा द्वारा अभियुक्त कैलाश सोनकर पुत्र विक्रम सोनकर निवासी छज्जापुर थाना कोतावली टाण्डा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया तथा उप निरीक्षक अवशाफ अली द्वारा अभियुक्त अश्विनी कुमार पुत्र सुधीर कुमार निवासी मुकुन्दपुर थाना इब्राहिमपुर के कब्जे से 1 नाजायज तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।

थाना जैतपुर के कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार द्वारा अभियुक्त दयाराम पुत्र फुनफुन निवासी सहरी थाना जैतपुर के कब्जे से 1 नाजायज चाकू बरामद कर धारा 4/25 आर्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया और थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह द्वारा अभियुक्ता तारादेवी पत्नी स्व. रामअवध निवासी मिर्जापुर थाना जैतपुर के कब्जे से 630 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। थाना जहांगीरगंज कॉन्स्टेबल नवनीत कुमार द्वारा अभियुक्त आनन्द दुवे पुत्र स्व. प्रेमचन्द्र दुवे निवासी हथिनालाला थाना जहांगीरगंज के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। थाना कटका उप निरीक्षक शिवकुमार द्वारा अभियुक्त अजय उर्फ अमीन पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी अजमलपुर थाना कटका के कब्जे से एक 315 बोर अबैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद कर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।थाना आलापुर उप निरीक्षक दिलीप चन्द्र मिश्रा द्वारा धारा 323, 504, 506, 427 भादवि में वारण्टी अभियुक्तगण ब्रजभान पुत्र रामसूरज व रामकिरन पुत्र वासुदेव निवासीगण जमुनापट्टी नसीदपुर थाना आलापुर को गिरफ्तार किया गया। जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान में 436 लोगों के विरूद्ध मास्क न लगाये जाने व थूकने के सम्बन्ध में कुल 43,600 रुपये चालान वसूला गया। यातायात नियमों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 602 वाहनों को चेक करते हुए 31 वाहनों का चालान किया गया।

मीडिया सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसारजनपद में विभिन्न थानों द्वारा 151/107/116/सीआरपीसी में कुल 16 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया। जिसमे थाना कोतवाली अकबरपुर के तीन, थाना सम्मनपुर के 4, थाना बसखारी के एक, थाना हंसवर के एक, थाना जलालपुर के चार, थाना जैतपुर के एक, थाना कटका के एक तथा थाना आलापुर के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें