UP Board Result 2021 Date : यूुपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, पढ़िए- लेटेस्ट अपडेट

UP Board Class 10, 12 Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) जल्द ही कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित करने वाला है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) किसी भी समय यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 जारी करने की तारीख और समय का ऐलान कर सकता है। यूपी हाई स्कूल बोर्ड के छात्रों के रोल नंबर पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। जबकि इंटर के छात्रों के रोल नंबर कभी भी अपलोड हो सकते हैं।

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम (UP Board 10th 12th Result 2021) घोषित होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपने परिणाम (UP Board Result 2021) चेक कर सकेंगे। माना जा रहा है कि यूपीएमएसपी (UPMSP) दोनों कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं के सभी परिणाम एक साथ एक ही दिन घोषित कर सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था इतना समय
दरअस, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोविड-19 के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित नहीं करने का स्वागत किया था। साथ ही, सर्वोच्च न्यायालय ने नेशनल और स्टेट लेवल बोर्डों को आदेश दिया था कि वे 31 जुलाई 2021 तक परिणाम (Board Result 2021) घोषित करें। ताकि इन छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए समय पर एडमिशन प्रोसेस के लिए अप्लाई कर सकें। पश्चिम बंगाल बोर्ड, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत कई स्टेट बोर्डों ने परिणाम घोषित कर दिए हैं। अब यूपी बोर्ड, सीबीएसई, मणिपुर, त्रिपुरा और अन्य बोर्ड परिणाम घोषित करने वाले हैं। 


यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 कब और कहां?

मीडिया ट्रेंडिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएमएसपी (UPMSP) द्वारा 31 जुलाई तक कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम घोषित करने की उम्मीद है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है। परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in और upresults.nic.in पर जाकर यूपी बोर्ड परिणाम 2021 चेक कर सकेंगे।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर मार्किंग फॉर्मूला
यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 के लिए 50+50 प्रतिशत वाला फॉर्मूला तैयार किया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत अंक 9वीं क्लास में प्राप्त अंक और 50 प्रतिशत अंक 10वीं प्री-बोर्ड में प्राप्त अंक के आधार पर होंगे। वहीं यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 के लिए 50+40+10 का फॉर्मूला है, जिसमें 10वीं रिजल्ट के 50 प्रतिशत अंक, 40 प्रतिशत अंक 11वीं रिजल्ट और 10 प्रतिशत अंक 12वीं प्री-बोर्ड रिजल्ट के आधार पर होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें