VIDEO : हर्ष फायरिंग करते खुर्जा भाजपा विधायक विजेंद्र सिंह के बेटे का वीडियो हुआ वायरल

बुलंदशहर। जनपद में एक हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वायरल वीडियो खुर्जा भाजपा विधायक विजेंद्र सिंह के भतीजे की सगाई समारोह का है। विधायक के बेटा सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। मामले की गंभीरता को देखतेे हुए बुलंदशहर एसएसपी ने मामले की जांच एसपी देहात को सौंप दी है। वहीं, विधायक ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। विधायक के बेटे के खिलाफ खुर्जा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

https://twitter.com/sachingupta787/status/1230459183675400192

जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को जनपद के एक मैरिज होम का एक वीडियो वायरल हुआ था। बताया गया है कि मैरिज होम में भाजपा विधायक विजेंद्र सिंह के भतीजे की सगाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सगाई समारोह के दौरान भाजपा विधायक के बेटे ने जमकर फायरिंग की थी। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसी दौरान विधायक के बेटे ने हर्ष फायरिंग की। इसकी वीडियो किसी ने बनाकर सोशल साइट पर डाल दी।

उधर, उनके करीबी लोगों ने बताया कि विधायक के बेटे ने ही अपने इंस्टाग्राम पर स्टेटस के रूप में हर्ष फायरिंग का वीडियो अपडेट किया था। वहीं से कुछ लोगों ने उस वीडियो को वायरल कर दिया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच एसपी देहात को सौंपी है। एसएसपी का कहना है कि मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके कार्रवाई की जाएगी। वहीं, भाजपा विधायक विजेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने हर्ष फायरिंग के वीडियो की जानकारी नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन