विवेक हाॅस्प्टिल ने शिशु मंदिर जाटान में लगाया कैंप150 मरीजो ने लिया कैम्प में स्वास्थय लाभ


भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।
सरस्वती शिशु मंदिर जाटान में विवेक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड वैलनेस सेंटर बिजनौर द्वारा में एक निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 150 मरीजों को विभिन्न बीमारियों का परामर्श निशुल्क दिया गया तथा आंखों की निःाुल्क जांच की गयी कैंप में आए सभी मरीजों को बीपी, शुगर की दवाइयां निःाुल्क दी गई ।कैप में विवेक हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रतीक टंडन( हृदय एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ) ने निशुल्क परामर्श दिया तथा आंखों के लिए नैनिका ने मरीजों को निशुल्क जांच उपलब्ध कराई।
हाॅस्पिटल के चैयरमेन अमित गोयल ने बताया कि विवेक हाॅस्प्टिल का उददेश्य समाज सेवा के लिये की गयी है और इससे जितने ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो उतना अच्छा है। उन्होने बताया कि विवेक हाॅस्पिटल में 30 जून तक परामर्श निशुल्क किया हुआ है किसी भी मरीज से कोई परामर्श शुल्क नही लिया जायेगा।
कैप में सभी रोगियों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इस दौरान 50 मरीजों की शुगर की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ दोपहर करीब 12 बजे विवेक हाॅस्प्टिल के फिजिशयन डा. प्रतीक टंडन द्वारा किया गया कैंप में बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं और युवा बड़ी तादाद में पहुंचे, जिस कारण शाम चार बजे के बाद शिविर खत्म हुआ। रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवाई वितरण केंद्र पर भीड़ लगी रही। शिविर में आसपास के लोग अपने इलाज के लिये पहुचे ।
इस अवसर पर शिशु मंदिर जाटान की प्रबन्घ समिति के अध्यक्ष एवं प्राचार्य राम कुमार द्वारा विवेक हाॅस्पिटल के डाॅक्टर्स को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। विवेक हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर संजीव शर्मा द्वारा बताया गया कि विवेक हॉस्पिटल की तरफ से हर सप्ताह कहीं ना कहीं किसी न किसी कैंप का निशुल्क आयोजन किया जाता रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें