चीनी कंपनी Vivo ने अपने बजट रेंज स्मार्टफोन Vivo Y3 के नए वेरिएंट को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है। यह फोन इंक ब्लू और डार्क रेड में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1,098 चीनी युआन (लगभग 11,000 रुपए) रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
Vivo Y3 में 6.35 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1544×720 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। यह डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 प्रतिाश्त है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है, जो 120 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी अैर वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
रैम/ रोम
इस फोन में 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। आवश्यकता पड़ने पर फोन की इंटरनल मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें MediaTek P35 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।