जो मां को परिभाषित करें ऐसे शब्द हमारे पास नहीं: रजनी कालरा


मातृ दिवस पर वृद्ध माताएं सम्मानित
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।
मातृ दिवस पर वृद्ध माताओं को सम्मानित किया गया।
नगर के एक वंकेट हाल में
मातृ दिवस के उपलक्ष में आयोजित काव्य पाठ संध्या में रजनी कालरा मुख्य अतिथि ,उमा वाष्णेय विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रही। मातृ दिवस के उपलक्ष में वयोवृद्ध माताओं दयावती चौहान, प्रेम लता अग्रवाल को सम्मानित किया। अनेक समाजसेवी महिलाओं तथा कवित्रियों ने काव्य संध्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । काव्य गोष्ठी में अतिथि कवयित्रि डॉक्टर वर्षा अग्रवाल, मीनाक्षी अग्रवाल ,सुजाता अग्रवाल ,शिवानी अग्रवाल, नीरु तागरा ,मीरा मित्तल, डॉ सारंगा देश असीम, शिखा गुप्ता ने मांँ पर भावपूर्ण रचना सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। शहर समता सदस्य चंद्रकला भागीरथी ,कविता नामदेव, ,मंजू गुप्ता ने अपनी – अपनी रचनाओं से समाँ बांध दिया ।मुख्य अतिथि रजनी कालरा व विशिष्ट अतिथि उमा वाष्र्णेय ने कहा कि जो मां को परिभाषित करें ऐसे शब्द हमारे पास नहीं है ।अध्यक्षा कर रही रश्मि अग्रवाल ने कहा कोई चुका ना पाया ,अब तक कोई चुका ना पाएगा, लाख जन्म वारे माँ का ऋण ना उतारा जाएगा । कार्यक्रम का आयोजन कवियत्री अर्चना चौहान, अंजलि गोयल और दामनी कालरा ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें