नाली में हाथ देकर नालियों की सफाई कर रही महिलाएं

प्रधान नहीं करवा रहा साफ सफाई

मथुरा- प्रदेश में 2021 में ग्राम पंचायत के चुनाव कराए गए थे लेकिन 1 साल बीत जाने के बावजूद भी ग्राम प्रधान के द्वारा अपने ग्राम पंचायत में विकास कार्य नहीं होने की वजह से खुद ही महिलाएं नालियों में हाथ देकर साफ सफाई कर रही है जिससे उनके मकानों से निकलने वाला वेस्टेज पानी निकल सके और रातों में गंदगी ना हो। काफी बार शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान के द्वारा आज तक झाड़ू तक नहीं लगवाई गई।
ऐसा ही नजारा नन्दगाँव विकाष खण्ड के कोसी देहात गोपालबाग पर देखने को मिला जहां पर महिलाएं खुद ही अपनी गली के पानी को निकालने के लिए जद्दोजहद में लगी हुई हैं। महिलाएं नालियों में हाथ डालकर पॉलिथीन व कूड़े को निकाल रही है जिससे गली में घरों से निकलने वाला वेस्टेज पानी रास्ते में न चले और गंदगी न हो। महिलाओं का कहना है कि ग्राम प्रधान से काफी बार शिकायत की गई कि रास्तों की साफ सफाई और नालियों में पड़े कूड़े की सफाई कराई जाए लेकिन ग्राम प्रधान के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और खुद ही सफाई में लगे हुए हैं। ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए महिलाओं ने कहा कि ग्राम प्रधान सुरेश से विकास कार्य व साफ-सफाई की बोलते हैं तो उनका कहना है कि हम सिर्फ वहां काम कराएंगे जिन्होंने हमे वोट दी है अन्य जगह पर न साफ सफाई होगी न ही विकास कार्य होगा

तब इस संबंध में ग्राम प्रधान सुरेश से बात की गई तो उनका कहना है कि पानी निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है जिसकी लिखित में कई बार शिकायत कर चुके हैं एसडीएम छाता भी मौके पर पहुंच कर जांच कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है लेकिन साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी व जेसीबी के द्वारा कराई जाती है और सभी जगह बिना भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं यह आरोप झूठे हैं

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें