मेरठ। डेरा सच्चा सौदा आश्रम के 74वें स्थापना दिवस एवं 15वें रूहानी जाम ए इंसान की वर्षगांठ पर जनपद मेरठ एवं बागपत के लाखों श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे की नाम चर्चा का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालुओं द्वारा रविवार को लखवाया, रोहटा रोड के गोल्डन ग्रीन फार्म हाउस में आयोजन कर संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह इंसान द्वारा चलाई गई मानवता सेवा कार्यों की मुहिम को गति प्रदान करते हुए सैकड़ों जरूरतमंद निर्धन लोगों को एक माह का राशन वितरित किया। नाम चर्चा स्थल को शाह सतनाम ग्रीन एस के सेवादारों द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारों, फूलों, रंगोली एवं लड़ियों के द्वारा भव्य रूप से सजाया गया था। सेवादारों द्वारा श्रद्धालुओं के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करवाया गया। पानी समिति के सेवादारों द्वारा जगह जगह ठंडे पानी की स्टाल लगाकर थोड़ी थोड़ी देर में श्रद्धालुओं को पानी पिलाया गया।
कविराज द्वारा की गई शब्दवाणी
शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सदस्यों द्वारा बैंड की मधुर धुन बजाकर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। नाम चर्चा में मधुर संगीत की धुनों पर कविराज द्वारा शब्दवाणी की सेवा करके उपस्थित लाखों जनसमूह को भक्ति रस में सरोबार कर दिया।
ये बोले गुरुजी
गुरुजी ने फरमाया कि संतों का प्रत्येक कार्य जन कल्याण के हित के लिए होता है, उनका मकसद दुनिया में आपसी प्रेम भाईचारे की स्थापना कर समाज से बुराइयों को हटाना होता है। उन्होंने साधु संगत से आव्हान किया कि उन्होंने जो मानवता भलाई के कार्य चलाएं हैं, उनको बिना किसी भेदभाव के चलाते रहना है।