
शहजाद अंसारी
बिजनौर। योगी सरकार ने भले ही गौकशी पर कानून कड़ा कर दिया हो लेकिन पुलिस और गौकशी करने वालों पर बेअसर साबित हो रहा है। नगीना क्षेत्र के एक प्रधान ने बाकायदा खाप पंचायत लगाकर गौकशी के आरोपियों को बीस हजार रूपये का जुर्माना लगाकर थाने के हल्का दारोगा धर्मपाल सिंह के रहमोकरम से क्लीन चिट दिला दी। गौकशी के आरोपियों को पुलिस द्वारा अभयदान देने से योगी सरकार की किरकिरी हो रही है।
मांमला उजागर होने के बाद पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने मांमले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाही की जाएगी।जानकारी के अनुसार नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा सराय में 11 जून को हारून व शमीम की बेटियों की शादी थी विवाह समारोह में बनने वाले नाॅनवेज के लिये मीट की व्यवस्था का जिम्मा ग्राम के इसरार पुत्र अय्यूब, साजिद उर्फ चीटा पुत्र घसीटा व थाना कोतवाली देहात के ग्राम करौंदा चैधर के अपराधिक प्रवृत्ति के साबिर कुरैशी को दिया लेकिन लालच में तीनों ने 10 जून की रात्रि में खेत में गाय काट दीं और मीट विवाह समारोह में परोस दिया गया। गाय के अवशेष खेत में मिलने के बाद गांव में हंगामा मच गया मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन कोई नहीं पहुंचा। ग्राम प्रधान अहमद हसन ने 13 जून की रात्रि खाप पंचायत बुलाई जिसमें गांव के 15 वर्ष से लेकर सत्तर वर्ष तक के बुजुर्ग तक शामिल हुए।
खाप पंचायत में ग्राम प्रधान ने मामला रफा दफा करते हुए आरोपियों को मामले से बचने के लिये बीस हजार जर्माना अदा करने का फरमान सुना दिया। लेकिन प्रधान के तुगलकी फरमान से नाखुश कुछ लोगों ने गौकशी करके मीट शादी में परोसने व आरोपियों पर बीस हजार रूपये का जुर्माना लगाकर मामला रफा दफा की सूचना पुलिस को दे दी।
हल्का दारोगा धर्मपाल सिंह ने प्रधान अहमद हसन से भी एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार और पुलिस की साख को बटटा लगाते हुए आरोपी इसरार को हिरासत में तो लिया लेकिन मोटा फीलगुड करके इसरार को अगले दिन थाने से छोड़ दिया। ग्राम प्रधान अहमद हसन और दारोगा धर्मपाल की करतूत से गौकशी करके बारात को खिलाने वाले आरोपी तो बच निकले लेकिन क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं गौकशी के आरोपियों को नगीना पुलिस द्वारा अभयदान देने से योगी सरकार की किरकिरी हो रही है।
पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने इस संबन्ध में दो टूक कहा कि मांमले की जांच कराकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कडी कार्रवाही की जाएगी।