योगी सरकार की दूसरी पारी

फाइल फोटो

ब्रज के साधु संत होंगे शामिल

शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी

वृंदावन। योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिये पार्टी नेतृत्व ने मेगा प्लान तैयार कर लिया है। संतो के साथ तमाम आमोखास इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहे है। प्रधामनंत्री से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को शपथग्रहण में शामिल होने के न्यौते भेजे जा रहे है। मथुरा जनपद से भी बड़ी संख्या में सन्त, जनप्रतिनिधि, सांगठनिक पदाधिकारी व आम कार्यकर्ता 25 मार्च को लखनऊ कूच कर रहे है। सूबे में भारी बहुमत से लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का मिथक तोड़ने वाले योगी बाबा के शपथग्रहण समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिए संगठन ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह पार्टी पदाधिकारियों के साथ मॉनिटरिंग कर रहे है। ब्रजप्रान्त में सोलह संतो के साथ करीब तीन दर्जन कथा प्रवक्ताओं को भी विश्वहिंदू परिषद के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। जिनमे वात्सल्यग्राम की अधिष्ठात्री साध्वी ऋतंभरा, सन्त विजयकौशल महाराज,महन्त फूलडोल बिहारी दास, महन्त सुतीक्ष्ण दास प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अलावा मांट, छाता, बलदेव व गोवर्धन विधनसभा से दो-दो बस एवं मथुरा विधानसभा से तीन बस ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिसमे प्रत्येक शक्ति केंद से दो- कार्यकर्ता शामिल होंगे। मथुरा नगरनिगम के मेयर,डिप्टी मेयर व सभी पार्षदों के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को भी पास आवंटित किये गये है। पार्टी संगठन में जिला व महानगर के अध्यक्ष,महामंत्री व सभी मंडल अध्यक्ष व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शपथग्रहण समारोह में होंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी पारी की सफलता की कामना को लेकर मथुरा वृंदावन के मंदिरों में दो घण्टे तक पूजा अर्चना व घण्टे घड़ियाल भी बज्वाएँगे जायेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें