एक्सपायर्ड टीके की खबरों का केन्द्र सरकार ने किया खंडन

नई दिल्ली । देश में सोमवार से 15-17 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इस बीच कुछ मीडिया में ऐसी खबरें चलाई जा रही हैं कि भारत में कोरोना के राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एक्सपायर्ड टीके लगाए जा रहे हैं। भारत सरकार ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है।

केन्द्र सरकार ने बताया कि इस तरह की खबर पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। रिपोर्ट पूरी तरह से अधूरी जानकारी पर आधारित है। सरकार के मुताबिक, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल र्गनाइजेशन(सीडीएससी) ने कोवाक्सीन की शेल्फ लाइफ को 9 महीने से बढ़ाकर 12 महीने करने की मंजूरी दे दी है। इसी तरह राष्ट्रीय नियामक द्वारा 22 फरवरी 2021 को कोविशील्ड की शेल्फ लाइफ को 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें