नशे के बाजार में फंसता जा रहा महाराष्ट्र का युवा, प्रमुख शहरों में हो रहा ड्रग्स का कारोबार

मुंबई, (ईएमएस)। पिछले साल मुंबई समेत महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण शहरों में अवैध ड्रग्स बेचे जाने के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें हजारों किलो और करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई है। इससे यह चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है कि प्रदेश का युवा नशे के बाजार में फंसा हुआ है। मुंबई में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत, पुणे में तस्कर ललित पाटिल का मामला और संभाजीनगर और नासिक में ड्रग्स फैक्ट्री पर छापे इस पर प्रकाश डालते हैं।

  • मुंबई में तस्करों के खिलाफ अभियान
    पिछले पांच सालों में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स की टीम ने मुंबई में ड्रग्स के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं. इनमें मुख्य रूप से तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया. गिरफ्तार आरोपियों में से 70 फीसदी अभी भी जमानत पर बाहर हैं. गृह मंत्रालय ने डेढ़ महीने पहले नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठित करने का सरकारी फैसला लिया था. इस टास्क फोर्स का प्रमुख पुलिस महानिदेशक रैंक का अधिकारी होगा और इसका मुख्यालय पुणे में है. संबंधित टीम सीआईडी ​​के तहत स्वतंत्र रूप से काम करेगी, लेकिन यह अभी भी कागज पर है.
  • महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में ड्रग्स का कारोबार
    पिछले साल मुंबई, ठाणे, रायगढ़, नासिक, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर जैसे महत्वपूर्ण शहरों में हजारों किलो गांजा, कोकीन, हेरोइन, चरस, मेफेड्रोन और करोड़ों रुपये के स्टॉक जब्त किए गए थे।
  • मुंबई में जन जागरूकता
    माता-पिता को अपने बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। ताकि वे नशे के आदी न हो जाएं. मुंबई पुलिस का नशा विरोधी दस्ता साल भर जन जागरूकता अभियान चलाता है. स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता पैदा की जाती है। शुरुआत में सिगरेट पीने की जगह ई-सिगरेट का इस्तेमाल किया जाता था। ऐसी सिगरेटों पर इलेक्ट्रिक सेल एक्ट के तहत भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जनवरी की शुरुआत में, मादक द्रव्य विरोधी दस्ते ने ड्रग्स फ्री मुंबई अभियान शुरू किया। उसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता फैलाई गई.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन