पश्चिम बंगाल: एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्‍ध मौत, जाँच में जुटी पुलिस

कोलकाता
पश्चिम बंगाल के दक्षिण दीनाजपुर इलाके में रविवार को एक ही परिवार के पांच लोग संदिग्‍ध हालात में मृत पाए गए हैं। मृतकों में दो बच्‍चे भी हैं। पुलिस ने पहली नजर में इसे हत्‍या का मामला बताया है। फिलहाल घटना की जांच चल रही है।

यह घटना जिले के जमालपुर गांव की बताई जा रही है। एक पुलिस अफसर ने बताया, ‘ऐसा लगता है कि इन सभी की हत्‍या की गई है। हमने घटना की जांच शुरू कर दी है। चूंकि यह अभी प्रारंभिक स्‍तर पर है इसलिए घटना के बारे में अभी विस्‍तार से कुछ नहीं कहा जा सकता। शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन