
उत्तर प्रदेश सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में 13 प्रस्ताव पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक, अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। ऊर्जा, नियुक्ति, खेल, लोक निर्माण, परिवहन, स्टांप और रजिस्ट्रेशन, ओद्योगिक विकास, संस्कृत, राज्य कर, नागरिक उड्डयन, आबकारी विभाग की बैठक हुई है।
ये प्रस्ताव हुए पास
– 400 केवी लख़नऊ के मोहनलालगंज जीआईएस उपकेंद्र, 400 केवी लाइन तथा अन्य 765 केवी, 400 केवी लाइनों के टीबीसीबी के तहत निर्माण कराया जाएगा। – नियुक्ति विभाग ने एक जनवरी 1996 से 31 दिसंबर 2005 के मध्य रिटायर्ड हुए न्यायिक सेवा के अधिकारियों की पेंशन में 3.07 के गुणांक में आधार पर संशोधन किया गया। – यूपी के मूल निवासी अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को राज्य सरकार राजपत्रित पदों पर नियुक्त करेंगी। इसके लिए “उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022” का प्रस्ताव पास किया गया। – इंडो नेपाल बॉर्डर मार्ग निर्माण परियोजना के अंतर्गत महाराजगंज में प्राथमिक विद्यालय पड़ने के कारण उसके नवीनीकरण की धनराशि स्वीकृत की गई है। गृह मंत्रालय ने इस निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है। – उत्तर प्रदेश में 11 जुलाई 2003 में सार्वजनिक उपक्रमों-निगमों में मृतक आश्रितों के सेवायोजन पर लगे प्रतिबंध में मामूली संशोधन करते हुए नियुक्ति की अनुमति प्रदान की गई है। – उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में ई स्टांपिंग नियमावली 2013 में संशोधन किया गया है। – लखनऊ स्थित भातखंडे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय को राज्य भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।