यूपी : मौसम विभाग का कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़े पूरी खबर

लखनऊ. यूपी में मौसम बदलने वाला है। गर्मी और उमस से परेशान सभी की निगाहें आसमान पर है कि बारिश कब होगी। मौसम विभाग का अलर्ट है कि यूपी के कई जिलों में 17 जुलाई से बारिश शुरू हो गयी है और लगातार 20 जुलाई तक बारिश, तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरेगी। राजधानी लखनऊ में देर रात से उमस है, आकाश में बदल छाए हुए है। उमस भरपूर है, बस उम्मीद है कि कब झमाझम बरसने लगें।   

बस इंतजार खत्म :- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि, उड़ीसा की तरफ इस वक्त अभी बादलों की श्रृंखला है। अब यह गंगा के मैदानी इलाकों के ऊपर आने ही वाली हैं। इस के बाद चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन जाएगा। फिर तो इंतजार खत्म हो जाएगा। और बारिश शुरू हो जाएगी। इस वक्त विभिन्न क्षेत्रों में मानसून सक्रिय है।

इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश :- मौसम विभाग के अनुसार कानपुर और इसके आसपास के शहरों उन्नाव, कन्नौज, इटावा, फतेहपुर, जालौन, चित्रकूट, महोबा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, हमीरपुर में झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार से गंगा के मैदानी इलाकों पर बादलों की श्रृंखला बन जाएगी। इसके प्रभाव से चक्रवाती हवाएं चलेंगी, जो बारिश लाएंगी। गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन