अनलॉक 1: नोएडा दिल्ली के आवागमन को लेकर संशय बरकरार, डीएनडी पर भीषण जाम

  • बिना पास वालो को नोएडा में प्रवेश नहीं

नोएडा, 08 जून (हि.स.)। अनलॉक-1 की शुरुआत सोमवार को हो गई। इस दौरान कुछ प्रतिबंध के साथ धार्मिक स्थल व मॉल को खुलने के आदेश प्रशासन की तरफ दिया गया है। लेकिन नोएडा से दिल्ली के बीच आवागमन को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। अभी भी नोएडा प्रशासन दिल्ली से आने वालों को रोक रही है, जिस कारण डीएनडी पर भीषण जाम लगा रहा।


नोएडा पुलिस डीएनडी पर केवल वैद्य वालो को ही नोएडा में प्रवेश दे रही है। पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक एस राजेश ने बताया कि अभी नोएडा दिल्ली के बीच आवाजाही बंद ही रहेगा। नोएडा में को भी कोरोना के मामले है उनमें अधिकतर दिल्ली से संक्रमित हुए है। इस कारण दिल्ली नोएडा बॉर्डर को सील किया गया था। अभी बातचीत के बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि बॉर्डर खोले जाएं कि नहीं। एस राजेश ने बताया कि डीएनडी पर सभी वाहनों का पास देखा जा रहा है। जिसका पास वैध है उसी को नोएडा में प्रवेश दिया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें