‘अहमदाबाद टीम ने खेला ये बड़ा दांव’, टीम को होगा भारी नुकसान!

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) को लेकर सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. इस बीच नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद (Ahmedabad) के भी 3 ड्रॉफ्ट प्लेयर्स का नाम सामने आया जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी आशंका जताई है.

हार्दिक बने अहमदाबाद के कप्तान

अहमदाबाद (Ahmedabad) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), राशिद खान (Rashid Khan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को आईपीएल 2022 के लिए अपने ड्राफ्ट प्लेयर्स के तौर पर चुना है. हार्दिक को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) इस फैसले का रिस्क बताया है

‘अहमदाबाद ने खेला बड़ा दांव’

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान हो सकते हैं. इस टीम ने बड़ा दांव खेला, आपने उनकी कप्तानी नहीं देखी, किसी ने भी उन्हें कैप्टन के तौर पर अभी तक नहीं देखा है. इसलिए आगामी सीजन में ये अलग तरह का गेम हो सकता है.’

‘फिटनेस है बड़ी परेशानी’

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगे कहा, ‘जाहिर सी बात है वो उस इलाके से आते है, इस लिए उनका वहां से कनेक्शन हैं. आपको एक लोकल एम्बेस्डर मिल गया. अभी भी उनकी फिटनेस को लेकर सवालिया निशान बना हुआ है. अभी भी उनकी बॉलिंग करने को लेकर आशंका जताई जा रही है लेकिन वो वहां सिर्फ एक कप्तान के तौर पर भी मौजूद रह सकते हैं.’
 

‘इंडिया की धरोहर हैं हार्दिक’

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आखिर में कहा, ‘सिर्फ फिटनेस ही उनकी परेशानी है, नहीं तो वो एक शानदार प्लेयर्स, मैं कहूंगा कि वो नंबर 4 पोजीशन के बल्लेबाज और 3 ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं. उनकी तरह की क्वालिटी के बल्लेबाज पूरे हिंदुस्तान में नहीं हैं, और दुनिया में कुछ ही ऐसे हैं. वो इंडिया की धरोहर हैं. मैं एक्साइटेड हूं और उम्मीद करता हूं कि वो वर्ल्ड टी-20 में हमारी किस्मत बदल देंगे अगर वो ऐसे ही बैटिंग और बॉलिंग करते रहे, लेकिन फिटनस समस्या है.’
 
 

https://youtube.com/watch?v=LKZlBEUaMSg

मुंबई ने नहीं किया रिटेन

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai India) का हिस्सा थे, लेकिन इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. 5 बार की चैंपियन टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को आईपीएल 2022 सीजन के लिए बरकरार रखा गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें