ऑस्ट्रेलियाई तैराक ने रचा इतिहास, ओलंपिक में सात पदक जीतने वाली बनी पहली महिला एथलीट

ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मकिओन ने रविवार की सुबह इतिहास बना दिया। वह एक ओलंपिक में सात पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट बनी हैं। एम्मा ने टोक्यो ओलंपिक में चार स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते हैं।4×100 मीटर के रिले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो बार की डिफेंडिंग चैंपियन अमेरिका की टीम को हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इस पदक के साथ ही एम्मा ने इतिहास भी बनाया है। 

ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ ऑस्ट्रेलिया ने जीता स्वर्ण

4×100 रिले जीतने के लिए केली मकिओन, चेल्सी हॉज्स, एम्मा मकिओन और केन कैंपबेल की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 3 मिनट 51.60 सेकेंड का समय लिया। दूसरे नंबर पर रहने वाली अमेरिकी जोड़ी को तीन मिनट 51.73 सेकेंड का समय लगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जो समय लिया वह एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड है।मैच के हाफस्टेज तक अमेरिकी टीम के पास बढ़त थी और वे लगातार तीसरी बार इस इवेंट का स्वर्ण जीतने के करीब दिख रही थीं।रिकॉर्ड

मकिओन ने टोक्यो ओलंपिक में बनाए ढेर सारे रिकॉर्ड

मकिओन ने टोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीतने के साथ ही ढेर सारे रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। उन्होंने 25 जुलाई को ब्रोंट कैंपबेल, मेग हैरिस और केट कैंपबेल के साथ मिलकर 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल का स्वर्ण विश्व रिकॉर्ड तीन मिनट 29.69 सेकेंड में जीता था।इसके अगले ही दिन उन्होंने 55.72 सेकेंड के समय में 100 मीटर बटरफ्लाई का कांस्य जीता और ऑस्ट्रेलिया की ओर से नया रिकॉर्ड स्थापित किया।जानकारी

100 और 50 मीटर फ्रीस्टाइल में भी बनाए रिकॉर्ड्स

100 मीटर फ्रीस्टाइल का मुकाबला 51.96 सेकेंड में जीतकर मकिओन ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में भी ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर जीत हासिल की थी।2012 ओलंपिक

2012 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी थीं मकिओन

2010 यूथ ओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य तीनों जीतने वाली एम्मा को 2012 ओलंपिक के लिए निराशा हाथ लगी थी। वह 2012 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी थीं।हालांकि, 2016 ओलंपिक में उनका और उनके भाई दोनों का ऑस्ट्रेलिया की तैराकी टीम में चुनाव हुआ था। 1960 के बाद वे ऑस्ट्रेलिया के लिए ओलंपिक में तैराकी करने वाली पहली भाई-बहन की जोड़ी बने थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें