कॉन्फ्लुएंस वर्ल्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम प्रस्तुति देते बच्चे

विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास करना ही विद्यालय का उद्देश्य

कॉन्फ्लुएंस वर्ल्ड स्कूल में हुआ अथ श्री दुर्गा रहस्यम कार्यक्रम

रूद्रपुर। कॉन्फ्लुएंस वर्ल्ड स्कूल में अथ श्री दुर्गा रहस्यम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष विद्यालय ने हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना करने के लिए इस विषय का चयन किया। मां दुर्गा शक्ति की स्रोत हैं इनकी पूजा-अर्चना का चलन प्रागैतिहासिक काल से चला आ रहा है। विद्यालय परिसर में उपस्थित मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य एवं विद्यालय की निदेशिका के कर कमलों की ओर से दीप प्रज्वलन के साथ इस कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम कला एवं ज्ञान की देवी सरस्वती मां की वंदना की गई। तत्पश्चात विद्यालय की निदेशिका साक्षी छाबड़ा व विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी खेत्रपाल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राजकीय चिकित्सालय समन्वयक अंशुल श्रीवास्तव टंडन, वीना सिंघला, सुखविंदर सिंह, अध्यक्ष भारत विकास परिषद वर्तिका अग्रवाल, राजस्व न्यायाधीश श्वेता तिवारी, बगवाड़ा सोसायटी की चेयरमैन सुखविंदर, डॉ. अंजू छाबड़ा एवं वर्षा कन्यावास संरक्षिका आवास विकास, रूद्रपुर का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में ब्रह्मा स्तुति से लेकर महिषासुर मर्दन, दुर्गा मां का आविर्भाव एवं विजय पर्व को कक्षा अनावरण से कक्षा 8 तक के बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुति मनमोहक एवं ज्ञानवर्धक थी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी खेत्रपाल ने मुख्य अतिथि एवं अभिभावक का आभार व्यक्त किया। विद्यालय की निदेशिका ने समस्त अभिभावकों को आश्वासन दिलाया कि विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास करना ही हमारे विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के अंत में निदेशिका साक्षी छाबड़ा ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें