जिले में दस्तक दे रहा कोरोना संक्रमण, टीकाकरण कराने आई महिला निकली संक्रमित

जिले में कोरोना संक्रमण दस्तक दे रहा है। अभी तक विदेश या दूसरे राज्य से आए व्यक्ति या उनके संपर्क में आए स्वजन ही संक्रमित निकल रहे थे। बुधवार को गौंडा रोड स्थित शिव नगर कालोनी की महिला की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आई। महिला टीकाकरण कराने के लिए अस्पताल पहुंची थी। इस तरह दिसंबर में संक्रमित मिले रोगियों की संख्या अब 11 पहुंच गई है।

जनपद में कोरोना की दस्‍तक खतरे की घंटी

27 दिसंबर को महिला केंद्र पर टीकाकरण कराने पहुंची थी। यहां उपस्थित टीम ने उसका रेंडम सैंपल लिया। इसके बाद महिला टीकाकरण कराकर लौट गई। बुधवार को दीनदयाल अस्पताल स्थित लैब से महिला के पाजिटिव होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई। चिंता की बात ये है कि पूछताछ के दौरान महिला ने यात्रा से लौटने या किसी संक्रमित रोगी के संपर्क में आने से इन्कार किया है। टीम अभी हिस्ट्री निकालने में लगी है, क्योंकि यदि वह सच बोल रही है तो विभाग ही नहीं, सभी के लिए चिंता की बात होगी। क्योंकि, इसका मतलब ये होगा कि कोरोना संक्रमण ने जनपद में दस्तक दे दी है। गुरुवार को टीम महिला के घर पहुंचकर और पूछताछ करेगी और स्वजन के सैंपल लेगी। सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने जनसामान्य से अपील की है कि घर से बाहर बिना मास्क के न निकलें। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें और शारीरिक दूरी का पालन करें।

दिसंबर में मिले संक्रमित

11 दिसंबरः कपिल विहार में महाराष्ट्र से लौटा युवक (40 वर्ष) संक्रमित निकला।

11 दिसंबरः कपिल विहार में महाराष्ट् से लौटे युवक का भाई (34 वर्ष) संक्रमित निकला।

18 दिसंबरः नाइजीरिया से लौटा इंद्रप्रस्थ कालोनी, सुरेंद्र नगर निवासी युवक (37 वर्ष) संक्रमित निकला।

20 दिसंबरः दिल्ली से लौटे ज्ञान सरोवर निवासी शिक्षक (51 वर्ष) संक्रमित निकले।

25 दिसंबरः गोवा से लौटा युवक (30 वर्ष) संक्रमित।

25 दिसंबरः दुबई से लौटा सर सैय्यद निवासी युवक (44 वर्ष) पाजिटिव निकला।

27 दिसंबरः दुबई से लौटे युवक की पत्नी (32 वर्ष) संक्रमित निकली।

27 दिसंबरः दुबई से लौटे युवक की रिश्तेदार (23) संक्रमित निकली।

28 दिसंबर को दुबई से लौटे लाल डिग्गी निवासी 21 वर्षीय युवती व 14 वर्षीय किशोर संक्रमित निकले।

29 दिसंबरः गौंडा रोड की शिवपुरी कालोनी की महिला (38 वर्ष) संक्रमित निकली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें