पंजाब में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 72 लोगों की मौत, 2714 को संक्रमण की पुष्टि

पंजाब में कोरोना विस्‍फोट जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 72 लोगों की मौत हो गई और 2714 नए मरीज मिले हैं। अब तक राज्य में कुल 7155 लोगों की जान जा चुकी है। दूसरी तरफ संक्रमण के 2714 नए मामले सामने आए हैं और इनके साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 25419 हो गई है। इनमें से 367 ऑक्सीजन व 26 वैंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।

होशियारपुर में सबसे ज्यादा 11 की मौत, मोहाली में 452 नए मामले
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 11 मौतें होशियारपुर में हुई। गुरदासपुर और लुधियाना में आठ-आठ, जालंधर और कपूरथला में सात-सात, नवांशहर में छह, अमृतसर व मोहाली में पांच-पांच लोगों ने दम तोड़ा है। पटियाला और फिरोजपुर में चार-चार, फतेहगढ़ साहिब में दो और बरनाला, मुक्तसर, पठानकोट, संगरूर और तरनतारन में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।

दूसरी ओर संक्रमण नए मामलों में आज मोहाली में 452, लुधियाना में 390, जालंधर में 370, अमृतसर में 202, होशियारपुर में 195, पटियाला में 177, कपूरथला में 142 और बठिंडा में 112 लोगों को पुष्टि हुई है।

टीकाकरण के लेकर लोगों में उत्साह
पंजाब सरकार ने कोरोना से बचाव को मुख्य रखते हुए राज्य में रोजाना 2.34 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। सेहत मंत्री के 45 वर्ष की उम्र के पार लोगों को टीका लगाने की शुरुआत के बाद लोग उत्साह दिखा रहे हैं और प्रदेश में एक से पांच अप्रैल के बीच 6,51,363 लोगों को वैक्सीन की पहली और 6,536 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

पिछले 13 महीने में इस तरह बढ़ते गए 25-25 हजार केस

तारीखकोरोना संक्रमण के मामलेकितने दिन का अंतराल
7 मार्च से 11 अगस्त 202025,000158
12 अगस्त से 29 अगस्त 202050,00018
30 अगस्त से 12‌ सितंबर 202075,00014
13 सितंबर से 22 सितंबर 20201,00,0007
23 सितंबर से 13 अक्टूबर 20201,25,00021
14 अक्टूबर से 28 नवंबर 20201,50,00046
29 नवंबर 2020 से 10 फरवरी 20211,75,00073
11 फरवरी से 15 मार्च 20212,00,00033
16 मार्च से 26 मार्च 20212,25,00010
27 मार्च से 5 अप्रैल 20212,50,00010

*यही रफ्तार रही तो 1 मई तक हो जाएंगे 3 लाख मरीज।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें