राजगढ़ः चार साल की मासूम का विवाह करा रहे दो दलाल, तीन पर केस दर्ज

राजगढ़, (हि.स.)। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामपुरिया में चार साल की मासूम बालिका का विवाह करने का मामला सामने आया है, विवाह रोकने गई टीम को आरोपितों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने गुरुवार को दो दलाल और लड़के के पिता पर बाल विवाह अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

थानाप्रभारी जितेन्द्र मावई के अनुसार जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाइन परियोजना मनीष पुत्र देवचंद दांगी निवासी चाटूखेड़ा थाना खुजनेर ने बताया कि बीती रात ग्राम श्यामपुरिया में चार साल की मासूम बालिका का विवाह कराया जा रहा था, बालिका की मां की शिकायत पर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम मौके पर पहुंची, जहां बाल विवाह रोकने पर लड़के का पिता लक्ष्मणसिंह निवासी नांईहेड़ा, दलाल बीरमसिंह निवासी बोरदाश्री और धीरपसिंह निवासी बोरदाश्री टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने लगे। टीम के द्वारा बच्ची और उसकी मां को संरक्षण में लेकर पूछताछ की जा रही है। समन्वयक मनीष दांगी का कहना है कि श्यामपुरिया में लड़के का पिता लक्ष्मणसिंह बारात लेकर पहुंच गया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 10,11 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें