राजस्थान में कोरोना हुआ बेकाबू : 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड, 13 लोगों की गई जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। संक्रमण बढ़ने के साथ यहां मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। यहां बीते 24 घंटे में दौरान 2,236 मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की जान चली गई। मौत के आंकड़ों की बात करें तो अप्रैल में 6 दिन के भीतर 36 लोगों की मौत हो चुकी है। यह इस साल फरवरी और मार्च के मुकाबले ज्यादा है।

एक्सपर्ट्स की माने तो जिस तेजी से ये मौत के आंकड़े बढ़ रहे है, ये दिसंबर-जनवरी के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा। रिकवरी रेट भी 6 दिन के अंदर 2.08% तक गिर गई। 31 मार्च तक प्रदेश में रिकवरी रेट 96.55 थी, जो गिरकर 94.47% रह गई है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर में सबसे ज्यादा 4,13 नए केस मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर उदयपुर में 367 केस मिले हैं। जोधपुर में स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक है, यहां 201 केस मिलने के अलावा एक दिन में 5 लोगों की जान भी चली गई। अप्रैल में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ी है। 6 दिन के अंदर राज्य में 10,841 केस आ चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या लगभग दोगुना हो गई है। 31 मार्च तक जहां राज्य में कुल एक्टिव केस 8,663 थे, वह आज बढ़कर 16,140 पर पहुंच गए हैं।

इन जिलों में भी हालात खराब
जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के अलावा कोटा 161, डूंगरपुर 137, अजमेर 105, भीलवाड़ा, 97, अलवर 92, राजसमंद 67 और चित्तौड़गढ़ में 56 मामले आए हैं। बताया जा रहा है कि सीमावर्ती जिलों में मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी होली, शीतला अष्टमी सहित अन्य त्यौहार मनाने यहां आए, जिसके कारण केसों की संख्या में इतना इजाफा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें