विनेश ने पूछा, डर और दहशत के माहौल में बेटियों को कैसे मिलेगा न्याय ?

नई दिल्ली (ईएमएस)। महिला पहलवान विनेश फोगाट का एक ट्वीट आया है। इसमें विनेश ने कहा है कि जिस प्रकार डर और दहशत का माहौल अभी है। उसमें महिला खिलाड़ियों को किस प्रकार न्याय मिलेगा यह एक बड़ा सवाल है। एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश भी बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के साथ ही कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने का नेतृत्व करने वालों में शामिल थी। विनेश का ये ट्वीट ‘नाबालिग लड़की के बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को वापस लेने के बाद आया है। इसी नाबालिग लड़की की शिकायत के आधार पर बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी। विनेश ने ट्वीट किया, ‘‘क्या डर और दहशत के माहौल में बेटियों को मिलेगा न्याय? वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘इंसाफ की इस लड़ाई में हो रही देरी की वजह से कहीं इन बेटियां का हौंसला ही समाप्त न हो जाये। साथ ही कहा कि भगवान सभी को हिम्मत दें। वहीं इससे पहले नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप इसलिए लगाए क्योंकि वह उनसे बदला लेना चाहते थे। वह अंडर 17 एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में अपनी बेटी की हार के लिए बृजभूषण को दोषी मानती थीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें