गाँधी स्व.संग्राम सेनानी स्व.भगवानदास के शिक्षण संस्थान की मनाई गयी 105वीं जयन्ती 

कार्यक्रम का शुभारंभ बलहा विधायक अक्षयवर लाल गौड़ ने स्वर्गीय भगवानदास गौड़ पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया सहभोज मे जुटे हजारो लोग
(क़ुतुब अंसारी/ ज़ैद खान )
मिहीपुरवा (बहराइच) मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सेमरी मलमला के मजरा भगवान दास नगर मे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष / बलहा विधायक के आवास पर उनके पिता स्वर्गीय भगवानदास गोंड संस्थापक बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,बाबा राघवदास भगवानदास महिला डिग्री कालेज, बरहज आश्रम एवम् भगवान नगर बहराइच के स्थापना के 105वी जयंती के अवसर पर एक समारोह व सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व बलहा विधायक श्री गौड़ द्वारा अपने पिता स्वर्गीय भगवानदास गौड़ की प्रतिमा एवम् चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए बलहा विधायक श्री गौड़ ने भगवानदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ” कृषक, व्यापारी होने के साथ-साथ भगवानदास जी पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवम् संत बाबा राघवदास जी के  शिष्य थे। उनके सानिध्य में  रहने से उनका प्रभाव भी कम नही रहा इसी कारण से शिक्षा के क्षेत्र में सन् 1970 में उन्होने दो-दो महाविघालयों की स्थापना की।
कार्यक्रम समापन के दौरान अपने सम्बोधन में बलहा विधायक प्रतिनिधि व जिला महामंत्री डा.आनंद कुमार गौड़ ने कार्यक्रम में आये सभी आतिथियों का आभार व्यक्त किया!
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मिहीपुरवा चंद्रशेखर प्रसाद,पुर्ति निरिक्षक अशोक कुमार, विनीत तिवारी, पशुपति नाथ दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता घुरे प्रसाद मौर्य, भाजपा के बलहा विधानसभा प्रभारी सरदार मनदीप सिंह वालिया,बलहा विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह, वीरचन्द वर्मा ,रोहित शुक्ला, साकेत पाण्डेय, संजीव गौंड, अरविंद वर्मा,सुशील गुप्ता, अमित चौहान,  न अतुल चौधरी, मिथलेश मौर्या सहित बलहा विधानसभा क्षेत्र के चारो मण्डलो  के भाजपा पदाधिकारी तथा जिले के भाजपा नेताओं सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता,सम्मानित नागरिक बंधु और बुद्दीजीवी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें