राजस्थान के 10 जिलों में मिले 61 नए कोरोना (+), अब 5906 मरीज

जयपुर, । राजस्थान में बुधवार सुबह तक 10 जिलों में कोरोना से 61 नए संक्रमित मिले। इनमें सर्वाधिक नागौर में 17, डूंगरपुर में 11, झुंझुनूं व सीकर में 8-8, कोटा में 6, सिरोही में 4, उदयपुर में 3, जयपुर में 2, झालावाड़ व बारां में 1-1 व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में कोरोना से मंगलवार को 5 मौतें हुई थी। जबकि, रिकॉर्ड 338 नए संक्रमित मिले थे। यहां अब तक कोरोना से 143 लोगों की मौत हो चुकी है। अब प्रदेश में 5906 संक्रमित हो चुके हैं।


राजस्थान में गुजरे पांच दिनों से डूंगरपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके साथ उन जिलों में भी नए संक्रमित मिल रहे हैं, जहां पिछले दिनों में प्रवासियों का बड़ी तादाद में आगमन हो रहा है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अबतक जयपुर में 1642, जोधपुर में 1110, उदयपुर में 420, कोटा में 337, अजमेर में 259, डूंगरपुर में 222, नागौर में 213, पाली में 209, चित्तौडग़ढ़ में 160, टोंक में 154, भरतपुर में 129, जालोर में 97, भीलवाड़ा में 82, बांसवाड़ा में 72 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा सिरोही में 69, झुंझुनूं में 68, बीकानेर में 65, सीकर में 60, जैसलमेर में 59, राजसमंद में 53, झालावाड़ में 51, बाड़मेर में 50, चूरू में 49, दौसा में 39, अलवर में 36, धौलपुर में 28, हनुमानगढ़ में 14, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7, बारां में 5 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अब तक 935 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से सर्वाधिक 212 प्रवासी डूंगरपुर जिले में हैं।
राहत की बात यह है कि अब तक 3354 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं और इनमें से 2929 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में अब तक 2 लाख 54 हजार 533 सैम्पल्स में से 5 हजार 906 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जबकि 2 लाख 44 हजार 955 सैम्पल्स नेगेटिव आए हैं। अभी 3 हजार 672 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। राज्य में बुधवार सवेरे तक कोरोना के 2 हजार 409 केस एक्टिव है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें