उज्जैन में फिर मिले 61 नये पॉजिटिव, कोरोना से अब तक 50 की हो चुकी है मौत

उज्जैन । भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां फिर कोरोना के 61 नये मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले भी उज्जैन में 58 नये मामले सामने आए थे। इन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 481 हो गई है, जबकि यहां अब तक कोरोना से 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

उज्जैन सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को देर रात आई रिपोर्ट में 61 नये पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 12 मामले महिदपुर के हैं और कुछ मामले नए क्षेत्रों के हैं। सभी मरीजों को क्वारेंटाइन से आइसोलेशन में शिफ्ट कर उपचार शुरू कर दिया गया है और इनके रहवासी इलाकों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर वहां बाहरी लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। इससे पहले मंगलवार की रात आई रिपोर्ट में 58 नये पॉजिटिव मिले थे।

बताया गया है कि उज्जैन में अब तक 193 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। अब एक्टिव मामले 288 है, जिनका उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें