जोक्स: FM पर फोन किया शराबी और बोला- मुझे एक पर्स मिला है जिसमें 1500 कैश..

हंसना अपने आप में एक गुण है जो सभी विपरीत परिस्थितियों को नजरअंदाज करने खुश रहने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। हर हाल में खुश रहने और हंसने-हंसाने वाले लोगों को सभी पसंद करते हैं और उनके नजदीक रहना चाहते हैं। हंसने की इसी कला के कारण इंसान स्वस्थ बना रहता है क्योंकि परेशानियों को कम समझना और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को जी भर के जीना ही अच्छी सेहत की निशानी है।इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे शानदार चुटकुले लेकर आए हैं जो वाकई में बेहद ही ज्यादा मजेदार हैं और आपको हंसाने में भी काफी मददगार साबित होंगे |

1.राहुल गाँधी किसानों से मिलने गया

राहुल – ये आपके पैर खेत में गंदे क्यों हो जाते हैं

किसान – साब मिटटी है न खेत में इसलिए, राहुल – ओह्ह चिंता मत करो,

हमारी सरकार आयी तो पूरे खेत में फर्श बनवा देंगे, किसान बेहोश

2.डॉक्टर – मैंने तुम्हें बिल्कुल ठीक कर दिया आदमी – हां आपकी दवा ने कमाल कर दिया

डॉक्टर – मुझे कुछ तो इनाम दो आदमी – बाबू जी मैं तो गरीब आदमी हूँ

कब्र खोदता हूँ कहिये तो आपकी फ्री में खोद दूँगा

3.अध्यापक ने कक्षा में पूछा: सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?

केवल हमारे एडमिन ने हाथ खड़ा किया.. शिक्षक ने कहा: शाब्बास, बताओ?

एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)

4.पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ !
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना ।
पति छः पैकट दूध ले आया । पत्नी -छः पैकेट दूध ?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे ! अब बताओ पति कहां पर गलत है ?

5.पप्पू ट्रेन से अपने ‘गांव जा रहा था टी टी: टिकट दिखाओ…

पप्पू: ग़रीब है साहब!!! चटनी बासी रोटी खाते है!

टी टी: टिकट दिखाओ ? पप्पू: ग़रीब आदमी हैं साहब साग दाल रोटी खाते हैं!

टी टी गुस्से में- तो हम क्या गोबर खाते हैं!? पप्पू: बड़े आदमी हो साहब खाते होगे…..!!

6.एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा …

पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …

औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूँ …पहली रोटी खुद खाती हूँ …और …आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूँ

पंडित बेहोश!!

7.हरीश: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है ?

पप्पू: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था।

हरीश: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?

पप्पू: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया ….“हैप्पी बर्थडे समस्या”!!

8.सरकार कहती है 1 लड़की ने पढ़ाई कर ली
तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…

पर……

लडकी के पढते समय कालेज़ के 40 लडके फेल हो जाते हैं उसका क्या?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें