
भ्रष्टाचार को छुपाने में लगी है वी डी ओ बहरिया दिव्या सिंह
बहरिया प्रयागराज
विकासखंड बहरिया के अंतर्गत ग्राम सभा देवरिया में पंचायत भवन का निर्माण चल रहा है जिसमें टी ए कृष्ण कुमार पाल ग्राम विकास अधिकारी विकास यादव के द्वारा वी डी ओ बहरिया की मिलीभगत से 133509 रुपये के सेम दो बार दिनांक 13 /10/ 2020 को डबल बाउचर संख्या 9 व 09 के माध्यम से दो बार पैसा निकाला गया है

मिली जानकारी के अनुसार जब टीए कृष्ण कुमारपाल से पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साधते हुए कोई जवाब नहीं दिया इसके बाद ग्राम विकास अधिकारी विकास यादव से बात करने पर पता चला कि यह बात सही है और यह गलती हो चुकी है एक ही पैसे को दो बार निकाला जा चुका है और मुझे पता नहीं था मै ब्लॉक में फाइल निकलवा कर देखता हूं कैसे दो बार पैसा निकाला गया है और वही लिपिक अरुण कुशवाहा से बात करने पर देखा गया कि उन्होंने भी चुप्पी साधते हुए कोई जवाब नहीं दिया.

इस तरीके से सब की मिलीभगत से उत्तर प्रदेश सरकार का पैसा जो जनता के हित के लिए आया है उसे अधिकारी व कर्मचारी के माध्यम से गमन किया जा रहा है और किसी को कानों कान खबर नहीं लग पा रही है उच्च अधिकारियों से बात करने पर बताया गया की मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया जाएगा ताकि कोई कर्मचारी इस तरीके से भ्रष्टाचार ना कर सके बहरिया ब्लाक में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें वी डी ओ बहरिया और कर्मचारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है जो कि अपनी मनमानी के बल पर पैसा निकाल कर गमन कर जा रहे हैं ऐसे अधिकारियों पर उत्तर प्रदेश शासन कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही है ऐसा क्यों
दैनिक भास्कर इस खबर की पुष्टि नहीं करता










