लाइव परफॉर्मेंस में महिला सिंगर के साथ छेड़छाड़, ऐसे चखाया मजा-देखिए घटना का वीडियो…

यह चौंकाने वाला मामला दक्षिणी सूडान (South Sudan) की राजधानी जुबा (Juba) का है। जहां यूगांडा की मशहूर सिंगर Veronica Luggya लाइव परफॉर्मेंस के दौरान छेड़छाड़ का शिकार हो गईं। लेकिन उन्होंने ऐसा करने वाले शख्स को ऐसा सबक सिखाया कि वो दोबारा किसी महिला के साथ ऐसी हरकत नहीं करेगा। अब इंटरनेट पर वह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें Vinka छेड़छाड़ करने वाले शख्स को मजा चखाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी बहादुरी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

यह वीडियो ट्विटर पर @MBU ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘साउथ सुडान में परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन ने यूगांडा की सिंगर @IamVinka के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की, जिसके बाद उन्होंने उसे किक मारी। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 30 लाख से अधिक व्यूज, 34 हजार लाइक्स और 7 हजार रीट्वीट मिल चुके हैं।

https://twitter.com/Ori_Debig_Beats/status/1393882728731488259?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1393882728731488259%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral-adda%2Ftrending%2Fugandan-singer-vinka-kicks-fan-who-tried-to-touch-her-private-parts-while-performing-in-south-sudan-video-viral-53733%2F

https://twitter.com/WingsIGrew/status/1394055509611880448?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1394055509611880448%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral-adda%2Ftrending%2Fugandan-singer-vinka-kicks-fan-who-tried-to-touch-her-private-parts-while-performing-in-south-sudan-video-viral-53733%2F

इस 9 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि Vinka स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। इसी दौरान स्टेज के नीचे मौजूद एक फैन सिंगर के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश करता है। इस पर Vinka रिएक्ट करते हुए शख्स को दो जोरदार किक मारती हैं। फिर सिक्योरिटी वाले हरकत में आते हैं और बंदे को पकड़ ले जाते हैं। हालांकि, इस सबके बावजूद भी Vinka गाना गाती रहती हैं, जिसके लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...