मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले के बरायठा थाना इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. बरायठा में एक पिता ने अपनी ही मासूम बच्चियों के साथ गलत काम करते हुए उन्हें अपनी दरिंदगी और हवस का शिकार बना डाला. इस घृणित मामले के सामने आने के बाद जहां लोग स्तब्ध हैं वहीं कई लोग इस कलियुगी पिता के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं.

दादी ने बचाया
बरायठा निवासी एक पिता अपनी ही दो मासूम बच्चियों के साथ लगातार गलत काम कर रहा था. एक दिन जब बच्चियों की दादी की नजर इस घटनाक्रम पर पड़ी तो उन्होंने बरायठा थान में जाकर शिकायत दर्ज करायी. मासूम की दादी ने पुलिस से कहा, ‘मेरी बड़ी नातिन ज्यादा बोल नही पाती है लेकिन इशारा से सारी बातें करती है. मैं उसके इशारे से पूरी बात समझ लेती हूं आज सुबह मेरी नातिन ने इशारा में बताया कि कल रात पापा ने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया.
चार महीने से जारी थी दरिंदगी
वहीं पीड़िता ने बताया कि उसके पिता उसके साथ करीब 4 महीने से गलत काम कर रहे हैं. उसकी छोटी बहन ने भी कहा, ‘पापा ने 4 दिन पहले मेरे साथ भी गलत काम किया था. पापा के डर के कारण हम लोग आपके लिए नही बता पा रहे थे.’ बच्चियों की बात सुनकर गुस्साई दादी पुलिस थाना बरायठा पहुंची और अपने आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी.
आरोपी पिता गिरफ्तार
बरायठा पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए धारा 376 (3) , 376 (2) (i) (f) (n) (k) आईपीसी 3/4 पास्को एक्ट 5 (1) (n) /6 के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोग हैरान हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. इलाके के एसडीओपी उमराव सिंह ने कहा कि बच्चियों के बयान समेत सभी कार्रवाई पूरी होते ही एक्शन लिया गया.