अमेरिका के मैरीलैंड में गुरुवार को मीडिया संस्थान कैपिटल गजट के कार्यालय में एक बंदूकधारी ने अंधाघुंध गोलीबारी की…..
नई दिल्ली: अमेरिका के एनापोलिस राज्य में एक लोकल न्यूजपेपर कैपिटल गजट के ऑफिस में हुए हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है. अखबार के दफ्तर में हमलावर ने अंधाधुध गोलियां चलाई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक अभी मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक
अभी हमले किस वजह से किया गया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और वो मामले की जांच कर रहे हैं. अखबार के दफ्तर के आसपास भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर दुख जताया है. ट्रंप ने ट्वीट कर हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ सहानुभूति जताई है.
Prior to departing Wisconsin, I was briefed on the shooting at Capital Gazette in Annapolis, Maryland. My thoughts and prayers are with the victims and their families. Thank you to all of the First Responders who are currently on the scene.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 28, 2018
कैपिटल गजट अमेरिका के एनापोलिस राज्य का काफी लोकप्रिय अखबार है और बड़ी संख्या में इसके पाठक हैं.
There is nothing more terrifying than hearing multiple people get shot while you're under your desk and then hear the gunman reload
— Phil Davis (@PDavis_LLC) June 28, 2018
Devastated & heartbroken. Numb. Please stop asking for information/interviews. I’m in no position to speak, just know @capgaznews reporters & editors give all they have every day. There are no 40 hour weeks, no big paydays – just a passion for telling stories from our communty.
— Jimmy DeButts 🇺🇸🇺🇦 (@jd3217) June 28, 2018
BREAKING: Author Carl Hiaasen says brother Rob, columnist and writer, among 5 killed in Maryland newspaper shooting.
— The Associated Press (@AP) June 29, 2018