प्यार में धोखा मिलने से प्रेमिका ने खाया जहर, घटना में पांच किशोरियों ने दिया साथ

औरंगाबाद । बिहार से एक अजीबो-गरीब मामला सामने देखने को मिला है, बता दें कि औरंगाबाद जिले में एक ऐसी घटना घटी जिसे देखते ही लोगों के पैरों तले जमीं खिसक गई। बताया जा रहा है कि एक साथ 6 सहेलियों के जहर खाने और उनमें से तीन किशोरियों की मौत के बाद हंगामा बढ़ता जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ये चौंकाने वाला मामला कामा थाना इलाके के चिरैला गांव का है। बताया जा रहा कि प्यार में असफल एक किशोरी के जहर खाने के बाद पांच और सहेलियों ने जहर खा लिया, जिनमें तीन की मौत हो गई। इसमें प्यार और फिर इनकार की बात सामने आ रही लेकिन 6 किशोरियों ने एक साथ जहर क्यों खाया, ये जांच का विषय जरूर है।

6 सहेलियों के एक साथ जहर खाने से गांव में मचा हड़कंप

घटना को लेकर पूरे गांवभर में हंगामा मच गया है, सभी के दिलों -दिमाग में यहीं बात बैठी है कि एक ने जहर खाया लेकिन उसके साथ और 5 लड़कियों ने क्यों खा लिया। आपको बता दे कि 6 किशोरियों के जहर खाने की घटना पुलिस के लिए पहेली बनकर रह गई है। सभी 6 सहेलियां नाबालिग बताई जा रहीं।

वहीं तीन सहेलियों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज गया में चल रहा। वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं। मृतकों में दो लड़कियों की उम्र 14 साल है जबकि एक की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है। मृतक लड़कियों में दो सगी बहन भी हैं। वहीं तीन लड़कियों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जहर खाने से तीन की मौत

इस चौंकाने वाले मामले को लेकर पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रफीगंज सीओ और थानाध्यक्ष मामले की जानकारी ली और फिर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिये औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना की जानकारी पाते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि अभी यह खुलकर सामने नहीं आया है कि आखिर क्या कारण रहा कि सभी ने जहरीला पदार्थ खाया। परिजन भी मामले में साफ तौर से कुछ नहीं बता पा रहे।

प्यार के बाद शादी न करने पर प्रेमिका ने खाया जहर

वहीं एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 6 में से एक लड़की अपने भाई के साले से मोहब्बत करती थी और शादी करना चाहती थी लेकिन उसके इनकार की वजह से ये कदम उठाया गया। बताया जा रहा कि सभी लड़कियां एक ही जाति की बताई जा रही हैं। पुलिस टीम गांव में कैंप कर रही, साथ ही तहकीकात में जुटी है कि आखिर पूरे मामले में सिर्फ प्यार का ही एंगल था या कुछ और भी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें