![]()
हर रोज कोई न कोई मॉडल सोशल मीडिया प र अपनी हॉट अदाओ से सुर्खियों में बनी रहती है. मगर आज इन सब को पीछे छोड़ इस मॉडल ने इंटरनेट पर आग लगा रखी है. उन्होंने अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज के जरिए तहलका मचा रखा हैं. ये मॉडल रोजाना बड़ी ही बेबाकी के साथ अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं. इसने अपनी हॉटनेस के जरिए ही दुनियाभर में तहलका मचा रखा हैं
हॉलीवुड की दुनिया की मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस लूसी पिंडर इन दिनों एक बार फिर से अपने हॉट फोटोज के कारण चर्चाओं में आ गई हैं. लूसी पिंडर अपनी हॉटनेस के कारण दुनियाभर में मशहूर हैं. वो आए दिन हॉट फोटोशूट करवाती ही रहती हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर तहलका मचा देती हैं.

आपको बता दें लूसी पिंडर ने साल 2007 में मॉडलिंग करियर की शुरुआत में ही टॉपलेस पोज दिया था. तब से लेकर आज तक वो उतनी ही बोल्ड हैं. हर बार ही लूसी पिंडर फोटोशूट में अपने प्राइवेट पार्ट्स फ्लॉन्ट करती ही रहती हैं.

इस बार उन्होंने जो फोटोज शेयर की है उसमे लूसी पिंडर ने फिर बिकिनी में अपने हॉट क्लीवेज दिखाए हैं. लूसी ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है- Incase you’re still wondering what to get Granny for Christmas … 2019

इंस्टाग्राम पर ही लूसी के 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. आपको बता दें लूसी ने FHM मैगजीन की ओर से जारी दुनिया की 100 सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में लूसी ने तीन बार जगह बनाई थी.

लूसी पिंडर ने साल 2004 में टीवी सीरीज ‘I’m Famous and Frightened’ में काम किया था. उनकी ये सभी फोटोज इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
