बालपुर, गोंडा। बालपुर पावर हाउस से जुड़े सैकडों गावों में अघोषित बिजली कटौती से सप्लाई का बड़ा संकट पैदा हो गया है। भीषण गर्मी में बिजली सप्लाई न मिलने से क्षेत्र की उपभोक्ता त्रस्त है और काफी हैरान परेशान है। उनकी तो रातों की नींद हराम हो गई और चैन छिन गया है शांति से न रात में सो पा रहे और न दिन में सुकून से जाग पा रहे है। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। बालपुर बिजली उपकेन्द्र का मेन गेट टूटा हुआ है और वह बदहाली का शिकार होकर रह गया है। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी कहते है कि मांग के अनुरूप बिजली उन्हें नहीं मिल रही है।
बिजली आपूर्ति चैपट, उपभोक्ता परेशान
बिजली कटौती ऊपर से की जा रही है निचले स्तर पर सब ठीक ठाक होने का दावा कर रहे है। जबकि जब कभी ज्यादा समय तक बिजली रहती है तो बिजलीकर्मी अक्सर सप्लाई लाइन काटकर फाल्ट ठीक करते रहते है। बालपुर कस्बे में कटरा मोड़ के पास अक्सर केबल जलते हुए आतिशबाजी करती रहती है और बिजली खराब हो जाया करती है। बिजली उपकेन्द्र पर दो बड़े ट्रांसफार्मर लगे हुए है इनमें से एक का ही इस्तेमाल हो रहा है दूसरे का कोई इस्तेमाल नहीं है।
शायद विभाग ने भविष्य में तेजी से बढ़ती बिजली की मांग को पूरी करने को लेकर अग्रिम तैयारी कर रखी है। दोनों ट्रांसफार्मर घासफूस व झाड़ियों से घिरे हुए है यहां कोई सफाई नहीं की गई। जबकि यहां करीब डेढ़ से दो दर्जन कर्मचारियों की फौज कार्यरत है। बिजली उपकेन्द्र के मुख्य गेट टूटा हुआ है इसकी मरम्मत तक नहीं कराई जा सकी है।
बालपुर बाजार, छिटनापुर, रेरूवा, परवानपुर,नकहा बसंत, परसागोंडरी,मैजापुर बाजार, बांसगांव, हड़ियागाड़ा,गोगिया, सालपुर धौताल, धानीगांव,ठकुरापुर,नरायनपुर मर्दन, दुरगोंड़वा,सुभागपुर, बेलवा चौराहा, खानपुर, नकही,सोनहरा, डोमाकल्पी,धनखर समेत दो दर्जन ग्रामपंचायतों के सैकड़ों गावों को इस उपकेन्द्र से विद्युत सप्लाई मिलती है।
क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है कि बहुत दिनों से डेड पड़े बालपुर विद्युत उपकेन्द्र को नया मोबाइल नंबर 8542967201 मिल गया है और हमेशा चालू रहने का दावा किया गया है। ज्यादा दिनों से चली आ रही क्षेत्रीय उपभोक्ताओं की इस जरूरी शिकायत का बहुत देर से ही सही समाधान कर दिया गया है। इस नंबर बिजली से संबंधित कोई भी शिकायत अब आप दर्ज करवा सकते है।
अवर अभियंता सूरज प्रसाद गुप्ता, अभिनव प्रकाश मौर्या, रफ्फन अली, धर्मेंद्र कुमार समेत चार अस्थाई विद्युत कर्मी कार्यरत है। कृष्ण कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, रुद्र कुमार वर्मा, शरीफुल हसन,सुशील कुमार मिश्रा, राम औतार यादव, विशाल श्रीवास्तव, रामलाल, नसीर अहमद, प्रिंस तिवारी, राजेश तिवारी, आनन्द कुमार शुक्ला, अवधेश कुमार शुक्ला, सन्दीप कुमार तिवारी, सुधीर कुमार आर्या, रोहित चौहान समेत 12 अकुशल विद्युत कर्मी संविदा पर कार्यरत है। इस तरह से इस विद्युत उपकेन्द्र पर 20 विद्युत कर्मियों की फौज कार्यरत है। इसके बावजूद विद्युत सप्लाई व्यवस्था इतनी भीषण गर्मी में चौपट होकर रह गई है।
विद्युत कर्मियों ने पूछताछ में बताया कि सारी गड़बड़ी ऊपर से है।उन्हें मांग के अनुरूप बिजली सप्लाई नहीं मिल रही है इसलिये क्षेत्रवासियों को वे पर्याप्त बिजली नहीं दे पा रहे है। इसी के चलते अघोषित विद्युत कटौती हो रही है। इसके चलते क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के मौसम के मार से उन्हें दो चार होना पड़ रहा है। अवर अभियंता सूरज प्रसाद गुप्ता का काल करने के बावजूद फोन नहीं उठा और सम्पर्क नहीं हो पाया। एसडीओ बिजली सत्येंद्र साहू ने बताया कि विद्युत सप्लाई में ऊपर से ही गड़बड़ी चल रही है।उसके एक हफ्ते में ठीक होने के आसार बताये जा रहे है।इसके बाद ही क्षेत्र की बिजली सप्लाई व्यवस्था सुचारू रूप से हो पायेगी।