पर्यावरण और मां को समर्पित शादी की सालगिरह

“कांग्रेस युवा नेता अमित भारद्वाज ने अपने पैतृक गांव भोंडसी में मनाई शादी की 23 वीं सालगिरह, स्वर्गीय मां ऊषा भारद्वाज की याद में लगाए त्रिवेणी वृक्ष

भास्कर समाचार सेवा 

गुरुग्राम। पूर्व किसान कांग्रेस नेता अमित भारद्वाज ने अपनी शादी की 23 वीं सालगिरह पर्यावरण और अपनी स्वर्गीय मां ऊषा भारद्वाज को समर्पित की। उन्होंने इस बार यह वर्षगांठ पूरे परिवार और साथियों के साथ बड़े ही अनूठे और सादगी भरे अंदाज में मनाई। शहरी चकाचौंध और शोर-शराबे से दूर उन्होंने अपनी शादी का यह पवित्र बंधन पर्यावरण के नाम किया। 

“मित्रों बंधु बान्धवों के साथ विद्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण”

साथ ही शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले अपने  पुश्तैनी गांव भोंडसी के शहीद सूबेदार कुमरपाल सिंह राघव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपनी धर्मपत्नी  हेमलता भारद्वाज  और बेटे नील भारद्वाज के साथ उन्होंने स्वर्गीय माताजी श्रीमती उषा भारद्वाज के नाम से त्रिवेणी वृक्ष का वृक्षारोपण किया। अपने परिवार गांव तथा साथियों के साथ मिलकर श्री भारद्वाज ने कदंब,जामुन, आंवला समेत कई सदाबहार फलदाई वृक्षों का वृक्षारोपण किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य  श्याम राघव ने भी उनके साथ कदमताल करते हुए पर्यावरण को संवारने में उनका भरपूर सहयोग दिया।

 अध्यापक विजय वशिष्ठ, शालू कौशिक, प्रतिमा कौशिक एवं उनका स्टाफ को भी उन्होंने पौधे का गमला देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि अमित भारद्वाज लगातार शिक्षा जगत से जुड़े रहे हैं। समय-समय पर वह छात्र-छात्राओं स्कूल परिसर एवं कमजोर तबके के मेधावी छात्रों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान करते रहे हैं। इसके साथ ही साथ वह पर्यावरण के लिए भी समय निकालकर उसमें सहभागी बनते रहे हैं।

“पर्यावरण के साथ मिलकर ही जीवित रह सकती है मनुष्यता: अमित भारद्वाज”

अमित भारद्वाज का मानना है कि वृक्षों द्वारा ही मनुष्य और मनुष्यता दोनों का जीवन सुख में और निरोगी रह सकता है लिहाजा हमें पर्यावरण का भी उतना ही ख्याल रखना चाहिए जितना कि हम खुद का रखते हैं। इस कार्यक्रम में उनके समर्थकों आज़ाद मेंबर, लोकेश राघव,लक्ष्मण परमार, तेजपाल पण्डित जी, प्रदीप शर्मा कोयला, केशव गांधी, बबलू सिंह, अजीत सिंह, नवनीत सिंह, सौरभ, रवि, अमित कुमार एवं सूरज तंवर समेत अन्य पारिवारिक और गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले