खुदाई में मिला बॉक्स…खोलने पर लोगों की आंख रह गई फटी की फटी

लंदन । धरती की खुदाई में हमेशा कई रहस्यमयी और चौंकाने वाली चीजें मिलती हैं। कहीं पर हजारों साल पुराना जमींदोज शहर दिख जाता है, कहीं पर जमीन के नीचे दफना की गई गर्भवती महिला की डेड बॉडी मिल जाती है। इन खोजों से हजारों साल पुरानी कई ऐसी बातों से पर्दा उठता है, जिसके बारे में हम जानते ही नहीं। वहीं, कई बार जमीन के नीचे से छुपा हुआ खजाना भी मिल जाता है। सोशल मीडिया पर अक्सर इसतरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही खजाने का वीडियो दिख रहे हैं, जब जमीन की खुदाई में एक पुराना बक्सा मिला। उस बक्से को बाहर निकालकर खोला गया, तब सभी के होश उड़ गए। अंदर में प्राचीन खजाना छुपा हुआ था।


वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो का कैप्शन है, ‘खजाने के नक्शे के अनुसार एक प्राचीन खजाने की खोज। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि जमीन की खुदाई हो रही है। एक शख्स गहरे गड्ढे में उतरा हुआ है और मिट्टी को बाहर निकाल रहा है। गड्ढे में एक बक्सा भी दिख रहा है। वहां शख्स गैंती से बक्से को ऊपर उठाने की कोशिश करता है। धीरे-धीरे उसकी कोशिश कामयाब होती दिख रही है। पूरी तरह बाहर आने पर साफ दिखता है कि बक्सा काफी पुराना है और उसमें जंग लगा हुआ है। शख्स उसके हैंडल को पकड़कर हिलाता है और फिर बॉक्से को बाहर निकाल लेता है।


वीडियो में देख सकते हैं कि बक्सा काफी भारी है और उस पर काफी धुल जमी हुई है। इसके शख्स अपने हाथों से धूल को साफ करता दिख रहा है। इसके बाद धीरे से बक्से को खोलता है। बक्सा खोलते ही वहां मौजूद लोगों के होश उड़ जाते है। ऐसा इसलिए क्योंकि बक्से के अंदर प्राचीन खजाना छुपा था। बक्से में ढेर सारे कंगन और मूर्तियां पड़ी हुई थीं। देखने से ऐसा लगता है कि वे सारी की सारी सोने की हैं। बहरहाल यदि खजाना वाकई में मिला होगा तब तब पाने वाले शख्स की किस्मत चमक गई होगी। वैसे सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें