घाटमपुर थाना पहुंची महिला आयोग की सदस्य ने महिला हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

घाटमपुर: थाना पहुंची महिला आयोग की सदस्य ने थाने में स्थित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया साथ ही महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर रख्खा शिकायत रजिस्टर देखा। जिंसके बाद हवालात पहुंची तो वह एक भी कैदी नही मिला। यहां पर तैनात महिला कांस्टेबल से बातचीत कर उनकी समस्या पूछी। जिंसके बाद वह हमीरपुर के लिए रवाना हो गई।

गुरुवार सुबह कानपुर से हमीरपुर जा रही महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने घाटमपुर थाने का निरीक्षण किया। थाना परिसर में स्थित महिला हेल्प डेस्क पहुंची जहां पर रख्खा शिकायत रजिस्टर देखा। वही रजिस्टर में शिकायतो के साथ अंकित उसका फीडबैक जांचा वही कहा कि महिला संबंधित अपराध में विवेचना महिला एसआई को मिले ताकि मुकदमे की जांच सही तरीके से हो सके। इस दौरान यहां पर पहुंची घाटमपुर निवासी निशि सचान ने महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर को बताया कि बीतें एक वर्ष पहले उसके भाई हर्षित की कस्बा स्थित स्टेशन रोड के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिता की तहरीर पर आरोपी जीतू शर्मा, अजय शर्मा, आदिल कुरैशी, अनुज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वही घटना की साक्षी म्रतक हर्षित सचान की बहन निशि सचान है, जमानत पर छूटकर आये आरोपी निशि सचान समेत उसके पिता को धमका कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है। बताया कि यदि मुकदमा वापस नही लिया, तो दोनों को जान से मार देंगे, जिस पर महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए घाटमपुर पुलिस को निर्देशित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें