कुकर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने का वीडियो बनाकर, तथाकथित पत्रकार पर रंगदारी मांगने का आरोप

भास्कर समाचार सेवा

गढ़मुक्तेश्वर। एक दुकानदार ने एक किशोर को गल्ले से पैसे निकालने पर डांट फटकार दिया था। जिसको लेकर पीडि़त की मां कोतवाली पहुंची, जहां पहले से ही बैठे एक तथाकथित पत्रकार ने वीडियो बनाई और दुकानदार पर कुकर्म का झूठे मुकदमे में फंसाने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।टिंकू शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि नक्का कुआं मंदिर के सामने छोटा भाई सौरभ परचून की दुकान चलाता है। 23 अप्रैल में दुकान पर काम करने वाले 17 वर्षीय किशोर को गल्ले से पैसे निकालने के मामले में डाट फटकार दिया, तो किशोर ने अपनी मां को पीटने की घटना बताई। जिसके बाद उसकी मां कोतवाली पहुंची। वहां पर पहले से मौजूद तथाकथित पत्रकार ने एक युवक की वीडियो बनाई, जिसमें कुकर्म की घटना होने की बात सामने आई। आरोप है कि वीडियो बनाने के बाद आरोपी ने वीडियो की एवज में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी, लेकिन पैसे न देने पर आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीडि़त ने बताया कि गल्ले से पैसे निकालने को लेकर किशोर को डांट फटकारा था, लेकिन बिना किसी बात के ही मामले को तुल देने के मकसद से छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में पीडि़त ने डीएम और एसपी को भी शिकायती पत्र भेजा है और इस तरह के तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी सोमवीर सिंह का कहना है कि संबंधित मामले में जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन