अपनी ही फिल्म “मारिच” पर अभिनेता तुषार कपूर बोल गए ये…

बॉलीवुड में तड़का लगाने वाले तुषार कपूर नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे, जहां दैनिक भास्कर से उन्होंने बात-चीत कर लखनऊ के खान-पान और पहनावे को लेकर खूब तारीफ की, जिसके बाद उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘मारीच’ को लेकर कहा कि ये फिल्म कई कारणों से मेरे दिल के काफी करीब है, मेरी फिल्म का निर्देशन ध्रुव लाथर कर रहे हैं जिन्होंने इसकी स्टोरी खुद लिखी है., इस फिल्म को लेकर मैं खुद भी काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि इस फिल्म में मैने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है, जहां एक ही केस के पीछे भागने से ज्यादा समय बर्बाद हो जाता है, जिसके चलते दूसरे केस पर पुलिस ध्यान नहीं दे पाती है। फिलहाल मैं दर्शकों से आशा करता हूं कि उन्हें मेरी ये फिल्म काफी पसंद आएगी। ये सोचकर मैं काफी उत्साहित हूं। वैसे तो ये फिल्म एंटरटेनमेंट के तौर पर समाज को एक बेहतर मैसेज देने का काम करेगी।

बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर अपनी मारिच फिल्म से लोगों को एक बेहतर मैसेज देना चाहते है खासकर तो पुलिस विभाग को, क्योंकि कुछ ऐसे केस जिसे सॉल्व करने में काफी वक्त लग जाता है जिसे लेकर मारिच फिल्म को देखने पर शायद ऐसी परेशानियों का हल निकल सकता है, क्योंकि बुराई का एक न एक दिन अंत तो जरूर होना है। इस फिल्म का करैक्टर ऐटरटेंनमेंटे के साथ-साथ काफी पावरफुल भी है। इसी के आगे उन्होंने ये भी बताया कि ‘लक्ष्मी’ के बाद ‘मारीच’ बतौर प्रोड्यूसर मेरी दूसरी फिल्म है। हालांकि काफी समय के बाद मैं नसीरुद्धीन शाह साहब के साथ मैंने काम किया है। इस फिल्म के अलग-अलग करैक्टर में अच्छाई और बुराई दोनों ही दिखाई गई है। मजेदार बात तो तब रही जब तुषार कपूर ने कहा कि इस फिल्म के लिये मैंने अपने बालों और कपड़ो को लेकर बड़ी ही मेहनती की है, जो इस फिल्म में दर्शकों को एक बेहतर अंदाज में देखने को मिलेगा। ये फिल्म इस साल के 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें