अपर जिलाधिकारी व डीडीसी ने ग्राम लखेसर में चौपाल लगाकर सुनी चकबंदी की समस्याएं

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी और उप संचालक अधिकारी ने शुक्रवार 6 जुलाई को ग्राम लखेसर में चौपाल लगाकर चकबंदी में हुई घोर अनियमितताओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीण किसानों ने कई आवश्यक बिन्दुओं को अधिकारियों के सामने रखा। इस दौरान गांव के किसानों द्वारा पहली मूलभूत समस्या यह उठाई गई कि पूर्व में एक सप्ताह पहले चार-पांच कास्तकारों का चक सीमांकन कार्य हुआ था, जिसमें कुछ दबंग लोगों ने चक सीमांकन के कार्य को कब्जा परिवर्तन में तब्दील कर लिया।

न्याय का दिलाया भरोसा

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला उपसंचालक चकबंदी अधिकारी ने निर्देश दिया कि जब तक पूरे गांव का चक सीमांकन कार्य समाप्त नहीं हो जाता तब तक कोई भी किसान चक परिवर्तन नहीं करेगा। इसके साथ ही गांव के रामेश्वर तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी, सुधाकर तिवारी, अमित तिवारी, पवन तिवारी, मिठाई लाल हरिजन, लोलारखनाथ हरिजन, सरोज तिवारी, राजबली यादव आदि किसानों ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। वहीं अधिकारियों ने किसानों को जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण कर न्याय का भरोसा दिलाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें