मुड़िया मेला की तैयारियों में जुटा प्रशासन, एसडीएम व सीओ ने देखी पार्किंग व्यवस्था

भास्कर समाचार सेवा

गोवर्धन। प्रशासन ने मुड़िया मेला की व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं। एसडीएम और सीओ ने ट्रैफिक व्यवस्थाएं समय रहते दुरुस्त करने के लिए पार्किंग व्यवस्था देखी, ट्रैफिक प्वाइंट चिन्हित कर आवश्यक दिशा निर्देश इंस्पेक्टर को दिए। गौरतलब है कि आगामी 27 जून से गोवर्धन का राजकीय मुड़िया मेला में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो जाएगा। मुड़िया मेला 3 जुलाई को मुड़िया शोभा यात्रा के बीच संपन्न होगा। इस बार मुड़िया मेला में पहले से अधिक भीड़ उमड़ने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। मुड़िया मेला में गिरिराज परिक्रमा को आने वाले श्रद्धालु भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए डीएम पुलकित खरे ने अधिनस्थ अधिकारियों को समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को एसडीएम कमलेश गोयल, सीओ राम मोहन शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक ओम हरि वाजपेई ने ट्रैफिक व्यवस्थाएं बनाने के लिए ट्रैफिक प्वाइंटों का निरीक्षण किया। राम मोहन शर्मा ने बाईपास मार्ग से परिक्रमा मार्ग को जोड़ने वाले सभी लिंक मार्गों पर बैरियर लगाने के लिए प्वाइंट चिन्हित कराने के निर्देश थाना प्रभारी ओम हरि वाजपेई को दिए। पार्किंग स्थल चिन्हित किए। राधाकुंड मार्ग पर आदि गौड़ स्कूल के समीप, मथुरा मार्ग पर जमुनावता चौराहा, सौंख गोवर्धन मार्ग पर महमदपुर बाईपास, बरसाना और डीग बाईपास से गोवर्धन की ओर वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। इसके नजदीक पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें