बस में मौत होने पर घंटों बस अड्डे पर पड़ा रहा शव अधिकारियों ने मदद से किया इंकार

आगरा के राज्यस्तरीय आईएसबीटी बस अड्डे पर परिवहन विभाग के कर्मचारियों की असंवेदनहीनता का मामला सामने आया है। यहां बस में मौत होने के बाद बस चालक ने शव उतरवा दिया और घंटों बस अड्डे पर शव पड़ा रहा पर अधिकारियों ने कोई व्यवस्था न होने की बात कहकर मदद से इंकार कर दिया। स्थानीय नागरिक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मदद मांगने पर पलड़ा झाड़ते अधिकारी

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से सिरसागंज निवासी भोले और उनका मित्र मिठाई लाल गुड़गांव से आ रहे थे। बस में भोले की तबियत खराब हुई और उनकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद बस चालक ने शव को आईएसबीटी पर उतार दिया। साथी का आरोप है की वो स्टेशन इंचार्ज के पास मदद मांगने गया पर उन्होंने ऐसे मामले का कोई इंतजाम न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मृतक के दोस्त को शहर की कोई जानकारी नहीं थी। शव उतारने के बाद दो घण्टे तक आइएसबीटी पर शव पड़ा रहा और यात्री आते जाते रहे। एक नागरिक ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर काल कर दिया और अव्यवस्था का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मौके पर आई पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पूरे प्रकरण पर आइएसबीटी इंचार्ज चंद्र हंस से बात का प्रयास किया गया पर उनसे सम्पर्क नहीं हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें