अजय कुमार तिवारी होंगे मथुरा रिफाइनरी कार्यकारी निदेशक

तेल और गैस उद्योग में तीन दशकों से अधिक का है अनुभव

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। इंडियन ऑइल मथुरा रिफाइनरी में अजय कुमार तिवारी ने मथुरा रिफाइनरी के नए कार्यकारी निदेशक वा रिफाइनरी प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, नैनीताल से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अजय कुमार तिवारी ने वर्ष 1992 में इंडियनऑयल गुजरात रिफाइनरी ग्रेजुएट अपरेंटिस इंजीनियर के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत की ।
तेल और गैस उद्योग में तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, उन्होंने मुख्यधारा संचालन, रिफाइनिंग, तकनीकी उन्नयन, प्रक्रिया नवाचार और परियोजना प्रबंधन के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह गुजरात और पानीपत रिफाइनरी में व्यावहारिक अनुभव के साथ इंडियनऑयल की रिफाइनिंग इकाइयों में संचालित कैप्टिव थर्मल पावर प्लांट के विशेषज्ञ भी हैं। पानीपत नेप्था क्रैकर कॉम्प्लेक्स के प्रारंभिक वर्षों के दौरान विभाग के प्रमुख के रूप में विद्युत रखरखाव में उनका योगदान संयंत्र के स्थाईकरण में महत्वपूर्ण था जो भारत में सबसे तकनीकी रूप से उन्नत इकाइयों में से एक है। दो मार्च 2023 को मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले तिवारी बरौनी रिफाइनरी मे मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) की जिम्मेदारियों को संभाल रहे थे और देश की दूसरी सबसे पुरानी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने के लिए मेगा बीआर-09 विस्तार परियोजना का नेतृत्व कर रहे थे। बरौनी रिफाइनरी में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने महत्वपूर्ण सफलताए अर्जित की और अपनी टीम का कुशल नेतृत्व किया, जिसमें आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मेक इन इंडिया तकनीक के साथ एटीएफ के उत्पादन के लिए इंडजेट यूनिट की स्थापना, एशिया के पहले और विश्व के तीसरे ग्रीन कूलिंग टॉवर की स्थापना शामिल है। नेट जीरो संकल्प, रिफाइनरी की लाभप्रदता बढ़ाने के लिए हाइड्रो-ट्रीटिंग और नेफ्था स्प्लिटर इकाइयों के साथ नए सीसीआरयू की कमीशनिंग का उत्पादन शामिल है। श्री तिवारी अपनी अत्याधुनिक तकनीकी दक्षता, विद्युत विश्वसनीयता टास्क फोर्स गठन और अनुपालन और संपूर्ण परियोजना प्रबंधन के लिए जाने जाते हैं। निगम के लक्ष्यों पर पैनी नजर रखते हुए जन प्रिय, श्री तिवारी एक सच्चे प्रेरक और अपनी टीम की ताकत है। श्री तिवारी ने देबजीत गोगोई का स्थान लिया है। जिन्हें डिगबोई रिफाइनरी के यूनिट हेड के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें