शहर का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा : पुष्पा हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर में नवनिर्वाचित चेयरमैन व सभासदों ने ली शपथ

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सभासद पद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हापुड़ पलिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन पुष्पा देवी व गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन राकेश बजरंगी ने शपथ ग्रहण की। हापुड़ में एसडीएम सुनीता शर्मा और गढ़मुक्तेश्वर में उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा ने नवनिर्वाचित चेयरमैन व नवनिर्वाचित सभासदों को देश की अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित चेयरमैन व सभासदों ने शपथ ली। ईश्वर के नाम पर शपथ लेते है की सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करुगां की विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और भारत की प्रभुता और अखंडता को बनाए रखने के साथ-साथ सदभावपूर्वक और निष्ठापूर्वक कर्तव्यो का पालन करने की शपथ ली। शपथ लेने के बाद नगर पालिका परिषद के परिसर में उपस्थित पदाधिकारियों ने व जनप्रतिनिधियों ने तालियों के साथ जोरदार स्वागत किया। नगर पालिका परिषद हापुड़ की नवनिर्वाचित चेयरमैन पुष्पा देवी द्वारा पालिका अध्यक्ष के पद पर शपथ ग्रहण करने के बाद कहा हापुड़ शहर का चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। चुनाव के दौरान जो वायदे किए गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा। हापुड़ नगर पालिका परिषद में शपथ ग्रहण समारोह के बाद पालिका चेयरमैन पुष्पा देवी व सभासद उर्मिला, सभासद विकास दयाल, बसपा जिलाध्यक्ष एके कर्दम, प्रो0 रवि भूषण गौतम, अशोक कुमार, महेश कुमार, केपी सिंह, हीरा लाल, नरेश सागर, इशू सागर, संजय कुमार, नितिन कुमार आदि ने मेरठ रोड़ स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पूर्व विधायक राम नरेश रावत ने बताया कि पूर्व चेयरमैन द्वारा योजनाओं के साथ विकास के कार्य पूरे नहीं किए गए थे। उन्हें नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष राकेश बजरंगी द्वारा शपथ लेने के बाद गढ़मुक्तेश्वर की जनता के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। गढ़मुक्तेश्वर शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश राणा, विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया पूर्व विधायक राम नरेश रावत, नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी, अंकुर त्यागी, जिला महामंत्री पिंकी त्यागी अभिषेक शर्मा, रामौतार राजौरा, ओमप्रकाश पहलवान, कपिल नागर, विनय मिश्रा, तारा केवट, दीपक शर्मा, विजय शर्मा, और संत समाज व नवनिर्वाचित 25 वार्डों के सभासदगण व समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें